पंत की 132वीं जयन्ती कार्यक्रम की तैयारियों में जुटा जिला प्रशासन

0
1002
रुद्रपुर,  भारत रत्न पं. गोविन्द बल्लभ पंत की 132वीं जयन्ती मनाने को लेकर प्रशासन तैयारियों में जुट गया है। दस सितम्बर को जिलेभर में पंत की जयन्ती धूमधाम से मनाई जाएगी। इस अवसर पर प्रभात फेरी निकाली जाएगी। विचार गोष्ठी, वाद-विवाद प्रतियोगिताओं के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किये जाएंगे।
अपर जिलाधिकारी जगदीश चन्द्र काण्डपाल ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में एक बैठक आयोजित कर कार्यक्रम की रूप-रेखा तय की। जगदीश चन्द्र ने कहा कि भारत रत्न पं. गोविन्द बल्लभ पंत ने देश-प्रदेश और समाज के लिए बड़ा योगदान दिया है। हम उनके आदर्शों का सम्मान करते हुए देश और प्रदेश की उन्नति के लिए कार्य करें।
बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि जिन स्थानों पर पंत जयन्ती मनाई जाती है, वहां प्रभात फेरी का आयोजन किया जाएगा। सभी विद्यालयों में विचार गोष्ठी, वाद-विवाद, भाषण प्रतियोगिता, सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ ही निबंध एवं चित्रकला का आयोजन भी किया जाएगा। अपर जिलाधिकारी ने शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिया कि वह इन कार्यक्रमोंं की स्वयं माॅनीटरिंग करेंगे। जनपद के सभी सरकारी कार्यालयों में 10 सितम्बर को प्रातः 11 बजे पंत के चित्र पर माल्यार्पण किया जाएगा।
उन्होंने सभी अधीशासी अधिकारियों को निर्देशित किया कि कार्यक्रम स्थलों, पंत पार्कों और पंत की मूर्तियों में साफ-सफाई एवं रंग-रोगन का कार्य तत्काल किया जाए। जनपद में पंत की सभी मूर्तियों पर माल्यार्पण कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे।