कोरोना मामलों के फिर बढ़ने से नियमों का पालन कराने के निर्देश

    0
    252
    पौड़ी
    Representative

    उत्तराखंड में कोविड-19 का संक्रमण पुन: बढ़ रहा है। इसे देखते राज्य में कोविड-19 संक्रमण को रोकने के लिये सभी जनपदों में कोरोना के नियमों का पालन करने के निर्देश दिए गए हैं।

    राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन उत्तराखंड डॉ. आरजे ने कहा है कि कोविड-19 संक्रमण को प्रसारित होने से रोकने एवं समुचित प्रबंधन के लिए पांच सूत्री रणनीति का पालन करना जरूरी है। इनमें जांच, निगरानी, उपचार टीकाकरण तथा कोविड एप्रोप्रियेट व्यवहार का लगातार अनुपालन किया जाना सुनिश्चित करना बताया गया है। इस संदर्भ में स्वास्थ्य विभाग की ओर से कहा गया है कि सामाजिक दूरी का अनुपालन, मास्क पहनना एवं हाथों को सेनेटाइज करना जैसे कार्य शामिल हैं। इसके अलावा कोविड-19 टीकाकरण के लिए आम जनता को नियमित रूप से प्रेरित करने के लिए जागरुकता अभियान चलाने के निर्देश दिए गए हैं।

    उन्होंने चिकित्सा इकाइयों में पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन सिलेण्डर, आक्सीजन कसंनट्रेटर, बेड, वेंटिलेटर आईसीयू बेड एवं आवश्यक औषधियों की उपलब्धता सुनिश्चित करने और सम्बन्धित चिकित्सा इकाइयों में स्थापित ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट की क्रियाशीलता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।