अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को सफल बनाने में जुटा प्रशासन

0
876
अल्मोड़ा। अंतराष्ट्रीय योग दिवस को सफल बनाने के लिए जिला प्रशासन तैयारी में जुट गया गया है। तैयारियों के क्रम में शुक्रवार को अधिकारियों को जिम्मेदारियां सौपी गई हैं। साथ ही योग कार्यक्रम में अधिक से अधिक लोगों के साथ स्कूली बच्चों की सहभागिता पर जोर दिया जा रहा है।
शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में अपर जिलाधिकारी बीएल फिरमाल ने योग दिवस की तैयारियों के सम्बन्ध में एक बैठक का आयोजन किया। बैठक में उन्होंने बताया कि एसएसजे परिसर के लोअर मैदान (सिमकनी) में प्रातः सात बजे से आठ बजे तक योगाभ्यास किया जायेगा। योग दिवस के आयोजन की सम्पूर्ण तैयारियां पूर्ण कर ली गई है।
उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को कहा कि जो जिम्मेदारियां उन्हें सौंपी गई है उसका निर्वहन पूर्ण तत्परता के साथ करना सुनिश्चित करें। योग स्थल पर मैटिंग, माइक, मंच एवं शामियाना 20 जून तक पूरा कर लिया जाए  ताकि इसमें किसी प्रकार की कमी न रहे। विभिन्न विद्यालयों से योग दिवस के सफल संचालन के लिए बच्चे भी शामिल होंगे। इसके लिए उन्होंने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
अपर जिलाधिकारी फिरमाल ने कार्यक्रम स्थल पर पेयजल व्यवस्था के लिए जल संस्थान के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वहां पर टैंकर की व्यवस्था की जाए। इसके साथ ही कार्यक्रम स्थल की साफ-सफाई का दायित्व अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत एवं अधिशासी अधिकारी नगरपालिका को दिया गया। फिरमाल ने कहा कि योग दिवस के अवसर पर जनपद के समस्त अधिकारी एवं उनके अधीनस्थ कर्मचारी अनिवार्य रूप से उपस्थित होकर अन्तराष्ट्रीय योग दिवस को सफल बनाने के लिए अपना योगदान प्रदान करें।
उन्होंने कहा कि योग कार्यक्रम स्थल पर स्वास्थ्य विभाग एक मेडिकल टीम उपलब्ध कराई जाएगी। योग का अधिकाधिक प्रचार-प्रसार हो सके इसके लिए जिला यूनानी व पर्यटन विभाग पर्चे छपवाकर इसका प्रचार-प्रसार करेंगे। योग विभाग विभागाध्यक्ष डॉ नवीन भटट ने बताया कि इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पूर्ण सहयोग प्रदान किया जाएगा, उन्होंने बताया  कि योग प्रशिक्षकों की व्यवस्था कर दी गई है।
बैठक में उपजिलाधिकारी सदर सीमा विश्वकर्मा, अपर चिकित्साधिकारी डा. योगेश पुरोहित, अधिशासी अधिकारी नगरपालिका श्याम सुन्दर प्रसाद, क्रीड़ा अधिकारी सीएल वर्मा, अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग बीसी पंत, सहायक अभियन्ता जल संस्थान मुकेश कुमार, आईटीबीपी के नरेश कुमार, एनसीसी के किशोर कुमार, पटल सहायक दीपा पाण्डे सहित इस कार्यक्रम से जुड़े अधिकारी उपस्थित रहे।