रुद्रपुर, उधमसिंह नगर जिले की प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने के लिए जिला प्रशासन उन्हें यूएस नगर कार्निवाल में मंच उपलब्ध कराएगा। यह कार्निवाल आगामी 11 जनवरी से शुरू होगा। इस संबंध में जिलाधिकारी डा. नीरज खैरवाल ने कैम्प कार्यालय में अधिकारियों के साथ बैठक की।
जिलाधिकारी ने सभी नामित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि वे आपसी सामन्जस्य बनाते हुए कार्निवाल को सफल बनाने के लिए तत्परता से कार्य करें। उन्होंने जनपद के विभिन्न प्राइवेट स्कूलों के प्रबन्धकों, प्रधानाचार्यों और संगीत व डांस टीचरों से सहयोग करने को कहा। कार्निवाल को सफल बनाने के लिए उनसे सुझाव भी मांगे। जिलाधिकारी ने बताया 11 जनवरी को कार्निवाल का सुभारम्भ किया जायेगा जिसमें विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा।
बैठक में अपर मुख्य पशु चिकित्साधिकारी पूजा पाण्डे, एआरटीओ पूजा नयाल, जिला बचत अधिकारी पल्लवी बिष्ट, मुख्य शिक्षा अधिकारी आरसी आर्य, जिला शिक्षा अधिकारी रवि मेहता, भावना भनोटा, इन्द्रा त्रिपाठी सहित अन्य लोग उपस्थित थे।