हाथियों के शाही स्नान को प्रशासन ने किए हैं खास इंतजाम

0
808
Representative Image

हरिद्वार, बढ़ती गर्मी के चलते जंगली जानवर लगातार जंगलों को छोड़कर शहरी इलाकों की ओर आने लगते हैं। राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क में भी हाल ही के दिनों में कुछ ऐसा ही देखने को मिला, जिसके चलते पार्क प्रशासन ने हाथियों व अन्य जानवरों को रोकने के लिए वहां पर वॉटर होल्स का निर्माण करवाया है।

पार्क अधिकारियों ने बताया कि हर रेंज में दो-दो नए वॉटर होल्स बनाए जा रहे हैं और साथ ही पुराने वॉटर होल्स को रिपेयर भी किया जा रहा है। इस साल गर्मी ज्यादा पड़ने से भूगर्भीय जल स्तर काफी कम हुआ है, जिससे वॉटर होल्स में टैंकर के जरिए पानी भरा जा रहा है ताकि जानवर पानी का चाहत में शहर की ओर रुख न करें।

वहीं, वन मंत्री डॉ हरक सिंह का कहना है कि पिछले 20-25 सालों में जलवायु में काफी बदलाव आया है, जिसकी वजह से वे जल स्रोत भी सूख गए हैं जो कभी नहीं सूखा करते थे। वहीं, गर्मी के समय जंगली जानवरों के लिए पानी की कमी भी हो जाती है। यही वजह है कि जानवर शहरी इलाकों की तरफ जाने के लिए मजबूर हो जाते हैं। पार्क वार्डन कोमल सिंह ने बताया कि पिछले कुछ सालों से शाम होने के बाद हाथी, गुलदार और दूसरे जानवर पार्क की सीमा को लांघकर शहरी इलाकों की ओर आने लगते थे। इसलिए पार्क की हर रेंज में कच्चे और पक्के वॉटर होल्स तैयार कराये गए हैं।

पार्क में कुछ बरसाती नदियां हैं जो बरसात के अलावा बाकी मौसम में सूखी रहती हैं, जिस कारण पानी की आपूर्ति रखने के लिए इन होल्स को तैयार किया जा रहा है, जिसकी मदद से अब हाथी यहां शाही स्नान करते नजर आ रहे हैं। बता दें कि, जंगली जानवरों को रोकने के लिए दीवार के बाद अब पार्क प्रशासन ने वॉटर होल्स का सहारा लिया है, लेकिन प्रशासन के लिए इतना काफी नहीं है, क्योंकि पानी के बाद अब जानवर भोजन की तलाश में शहर का रुख कर रहे हैं। इसलिए पानी के बाद प्रशासन को जानवरों को रोकने के लिए भोजन का इंतजाम भी पार्क के अंदर करना होगा, जिससे उन्हें बाहर निकलने से रोका जा सकेगा।