उत्तराखंड शासन ने की नये मुंख्यमत्री की ताजपोशी की तैयारी

0
875

जहां एक तरफ राज्य में सरकार बनाने को लेकर कांग्रेस और बीजेपी के नेताओं की सांसे रुकी हुई हैं वहीं राज्य प्रशासन ने नये हुक्मरानों की अगुवाी की तैयारियां करनी शुरू कर दी हैं। मुख्य सचिव एस रामास्वामी की अध्यक्षता में गुरूवार को देहरादून में नई सरकार के गठन के सम्बंध में की जाने वाली कार्यवाही के लिये बैठक हुई। तैयारी बैठक में मुख्यमंत्री कार्यालय, राजभवन सचिवालय, गोपन विभाग, निर्वाचन आयोग, विधायी विभाग, विधान सभा, सचिवालय प्रशासन, राज्य सम्पत्ति, प्रोटोकाल और अन्य सम्बंधित विभागों द्वारा की जाने वाली कार्यवाही की समीक्षा की गई।

जिला प्रशासन को निर्देश दिये गये कि नये मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण के लिए संभावित सभा स्थल की तैयारी अभी से कर लें। बाहर से आने वाले अतिथि के लिए होटलों में कक्ष आरक्षित कर लें। राज्य सम्पत्ति विभाग द्वारा राज्य अतिथि गृहों को आरक्षित कर लिया गया है। कानून व्यवस्था को फूल प्रूफ बनाने के लिए जरूरी कदम उठाये जायेंगे।

बैठक में प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री आनंद बर्धन, सचिव गोपन अरविन्द सिंह हंयाकी, राज्य सम्पत्ति अधिकारी विनय शंकर पांडेय, एडीजी राम सिंह मीना, डीआईजी पुष्पक ज्योति, सचिव विधान सभा जगदीश चंद्र, सचिव विधायी आलोक कुमार वर्मा सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी बैठक में उपस्थित थे।