लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटा प्रशासन

0
529

उधमसिंह नगर, लोकसभा चुनाव को देखते हुए उधमसिंह नगर जिला प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। कल 18 मार्च से उत्तराखंड में नामांकन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी इसको लेकर उधमसिंह नगर जिला प्रशासन ने रुद्रपुर के कलेक्ट्रेट में तैयारियां की हैं। जहां प्रत्याशी 18 मार्च से 25 मार्च तक लोकसभा चुनाव का नामांकन दर्ज कराएंगे। नामांकन प्रक्रिया को देखते हुए भारी पुलिस फोर्स की भी तैनाती की जाएगी और आर.ओ के कार्यालय में सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं, जिससे धारा 144 और आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन ना हो इसको लेकर सभी पर नजर रखी जाएगी।

साथ ही लोकसभा चुनाव को लेकर अतिसंवेदनशील और संवेदनशील बूथों को भी चिन्हित किया जा रहा है, जिससे शांतिपूर्ण चुनाव में किसी भी प्रकार की बाधा न हो सके। चुनाव आयोग के दिशा निर्देशों के अनुसार मतदाता सूची का काम भी शुरू कर दिया गया है। जिसे कोई भी व्यक्ति मतदान से ना चूक सके। चुनाव अधिकारियों को भी मतदान की ट्रेनिंग के साथ ही मतदान स्थल पर आने वाली परेशानियों के बारे में भी बताया गया जिस से निपटने के उपाय भी मतदान अधिकारियों को बताए गए।