चारधाम यात्रा को लेकर प्रशासन ने शुरू की तैयारियां

0
545
चारधाम

देहरादून। आगामी चारधाम यात्रा को लेकर प्रशासन तैयारियां शुरू कर दिया है। सोमवार को आयुक्त गढ़वाल मण्डल डाॅ. बीवीआरसी पुरूषोत्तम ने वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से चारधाम यात्रा से सम्बन्धित जनपदों के जिलाधिकारियों को व्यापक व्यवस्थाएं अभी से सुनिश्चित किये जाने के निर्देश दिये।
उन्होंने कहा कि हरहाॅल में आगामी 30 अप्रैल तक राष्ट्रीय राजमार्गों के अलावा लिंक मार्गों की भी आवश्यक मरम्मत कटिंग आदि का कार्य व गड्डे भरान के साथ ही पैच वर्क कार्यों को गति से सम्पन्न किया जाय। इसके लिए उप जिलाधिकारी एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी की एक संयुक्त टीम बनाकर कार्यों को निर्धारित समय में पूरा कराने के साथ ही संवेदनशील क्षेत्रों की पहचान प्राथमिकता से किये जाने के निर्देश दिये।
उन्होंने चारधाम यात्रा मार्गों में अवस्थित होटलों एवं अन्य स्थानों पर डिस्पले हैल्पलाइन के साथ ही शिकायत पेटिकाएं लगाने तथा प्राप्त शिकायतों की माॅनिटिरिंग किये जाने को कहा। यात्रा के दौरान यात्रियों को कैश की कमी न हो इसके लिए बैंकिंग सुविधाएं बढाई जायं। यात्रा मार्ग की स्थिति के सम्बन्ध में सोशल मीडिया, वाट्सएप, टिविट्र फैसबुक के माध्यम से व्यापक प्रचार-प्रसार कराया जाय ताकि चारधाम यात्रा पर आने वाले यात्रियों को यात्रा के सम्बन्ध में सभी जानकारियां प्राप्त हो सकें। वीडियो कान्फ्रेसिंग में उन्होंने यात्रा मार्गों पर चिकित्सा स्वास्थ्य, यात्रियों के भोजन आदि की व्यवस्थाएं भी निर्धारित समय में सुनिश्चित करवायें जाने के निर्देश दिये।