अतिक्रमण हटाने के लिये प्रशासन का चलेगा डंडा

0
868

रुद्रपुर। शहर में सुंदर एवं बेहतर यातायात व्यवस्था बनाने के लिए प्रशासन अतिक्रमणकारियों पर डंडा चलाने का मन बना लिया है। इसी के तहत सोमवार को जिला प्रशासन एवं जनप्रतिनिधियों ने सरकारी भूमि पर किये गये ​अतिक्रमण स्थल का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए।
शहर में अभी तक जो अतिक्रमण नहीं हटा उसे हटाने के लिए सोमवार को जिला पुलिस प्रशासन व नगर निगम के अधिकारियों ने बाटा चौक से भगत सिंह चैक, गल्ला मण्डी रोड, पांच मंदिर रोड, लक्ष्मी नारायण मन्दिर समेत अन्य स्थानों का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान जिलाधिकारी डाॅ नीरज खैरवाल ने उप जिलाधिकारी, तहसीलदार व नगर निगम के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने कहा कि सरकारी भूमि से अतिक्रमण शत-प्रतिशत हटाया जाएगा। हाईकोर्ट के आदेशों का शत-प्रतिशत अनुपालन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि दो मंजिला भवन के आगे के भाग टूटने हैं, उन्हें निश्चित समय सीमा के भीतर हटाना सुनिश्चित करें ताकि उनकी सम्पत्ति का अधिक नुकसान न हो। निश्चित समय सीमा के अन्तर्गत अतिक्रमण न हटाने पर जिला प्रशासन द्वारा उसे स्वयं हटवाया जाएगा। इस कार्य में किसी के भी साथ पक्षपात नहीं होने दिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि अतिक्रमण हटाने के​ लिए पूर्व में जो लाल निशान लगाएं गये थे, जिन स्थानों पर मिट गए हैं, आज नगर निगम की टीम पुनः सर्वे कर निशान लगाकर आगे की कार्रावाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने बताया कि अतिक्रमण हटाने में व्यापारियों व स्थानीय लोगों का भी सहयोग मिल रहा है। इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक राजकुमार ठुकराल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डाॅ सदानन्त दाते, मुख्य नगर आयुक्त जय भारत सिंह, उप जिलाधिकारी युक्ता मिश्रा, तहसीलदार डाॅ अमृता सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक स्वतंत्र कुमार, प्राधिकरण के अधिकारी व व्यापारी आदि उपस्थित रहे।