डीएवी में एलएलबी प्रथम सेमेस्टर के लिए प्रवेश शुरू

0
1030

देहरदून, राज्य के सबसे बड़े कॉलेज डीएवी पीजी कॉलेज में एलएलबी प्रथम वर्ष के दाखिले के लिए प्रक्रिया गुरुवार से शुरू हो गई है। कॉलेज प्रशासन ने एलएलबी पाठ्यक्रम में दाखिले के लिए मेरिट फार्म आॅनलाइन जारी कर दिए हैं। कॉलेज में एलएलबी की 300 सीटों पर दाखिले प्रदान किए जाएंगे।

कॉलेज में एलएलबी प्रथम वर्ष के लिए मेरिट फॉर्म दिनांक ऑनलाइन शुरू कर दिए गए हैं। छात्र दाखिले के लिए कॉलेज की वेबसाइट davpgcollege.in पर लॉगइन कर आवेदन कर सकते हैं। कॉलेज की विधि विभागाध्यक्षा डॉ. पारुल दीक्षित ने जानकारी दी कि विधि प्रथम सेमेस्टर में बार काउंसिल आॅफ इंडिया यानि बीसीआई ने कॉलेज को एलएलबी पाठ्यक्रम के लिए 300 सीटों का आवंटन किया गया है। जिसके लिए छात्र स्नातक और परास्नातक के आधार पर आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि मेरिट बनाने के लिए उत्तराखंड शासन द्वारा दी गई नियमावली को लागू किया जाएगा। उन्होंने छात्रों से किसर प्रकार की कोई परेशानी न हो इसके लिए आवेदन करने से पूर्व सभी अनुदेशों को ध्यानपूर्वक पढ़ने की अपील की।
परिणाम जारी न होने के चलते हुई देरी

हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय द्वारा इस साल स्नातक अंतिम वर्ष के परिणाम न आने के कारण दाखिला प्रक्रिया देरी से शुरू हो रही है। आम तौर पर कॉलेज में हर साल जुलाई में एलएलबी की दाखिला प्रक्रिया शुरू हो जाती थी, लेकिन परिणामों की देरी के चलते इस वर्ष छात्रों को इंतजार करना पड़ा। विधि विभागाध्यक्ष डॉ. दीक्षित ने बताया कि अब तैयारी पूरी कर ली गई है। इस वर्ष भी दाखिले प्रवेश परीक्षा के बजाय दाखिले मेरिट से ही होंगे। मेरिट फार्म आॅनलाइन जारी कर दिए गए हैं। बताया कि केंद्रीय विवि द्वारा स्नातक परीक्षा के परिणाम अभी भी आ रहे हैं, इसलिए विधि प्रथम सेमेस्टर में आवेदन की अंतिम तिथि अभी घोषित नही की गई हैं।