सुभारती मेडिकल कॉलेज में दाखिले पर लगी रोक हटी

0
1183

एमबीबीएस में दाखिले के इच्छुक राज्य के युवाओं के लिए एक अच्छी खबर है। दून स्थित श्रीदेव सुमन सुभारती मेडिकल कॉलेज में दाखिले पर लगी रोक हट गई है। सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार के उस आदेश को खारिज कर दिया जिसमें कॉलेज में दो सत्र के लिए प्रवेश पर रोक लगा दी थी। अदालत ने कहा कि केंद्र व एमसीआइ मेरिट के आधार पर कॉलेज में 150 छात्रों के प्रवेश की अनुमति दे। ये प्रक्रिया पांच सितंबर तक पूरी की जाए।

चीफ जस्टिस दीपक मिश्र, जस्टिस अमित्व रॉय व जस्टिस एएम खानविलकर की पीठ ने केंद्र को लताड़ते हुए कहा कि जब आपसे कहा गया था कि प्रवेश के मामले में अड़ंगा न डालें तो फिर ऐसा क्यों किया गया। कॉलेज को प्रवेश करने से रोकने वाली अथॉरिटी को लताड़ते हुए कहा कि ऐसा लगता ही नहीं कि आदेश जारी करते समय विवेक का पालन किया गया। केवल खुद को बड़ा दिखाने के लिए आदेश जारी कर दिया गया।
उल्लेखनीय है कि केंद्र सरकार ने श्रीदेव सुमन सुभारती मेडिकल कॉलेज में दो सत्रों 2017-18, 2018-19 में प्रवेश पर रोक लगा दी थी। 14 अगस्त को जारी आदेश में केंद्र का कहना था कि कॉलेज में ढांचागत व्यवस्थाएं दुरुस्त नहीं हैं, इसलिए प्रवेश की अनुमति नहीं दी जा सकती है। केंद्र ने मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया को भी कहा था कि वह सिक्टोरिटी के तौर पर जमा की गई दो करोड़ की धनराशि को जब्त करे। हालांकि पीठ ने यह भी कहा कि कॉलेज की ढांचागत व्यवस्थाएं जांचने का काम वह एमसीआइ के साथ करे। इसके लिए अदालत की पाबंदी नहीं है।