गोलमाल-4 को लेकर पाक में एडवांस बुकिंग

0
677

दीवाली के मौके पर रिलीज होने जा रही रोहित शेट्टी की फिल्म ‘गोलमाल रिटर्न्स’ पहली ऐसी भारतीय फिल्म है, जिसे लेकर पाकिस्तान के सिनेमाघरों में एडवांस बुकिंग शुरु की गई है और मिली खबरों के मुताबिक, वहां एडवांस बुकिंग को अच्छा रेस्पांस मिल रही है।

पाक से मिल रही खबरों में बताया गया है कि 60 प्रतिश्त से ज्यादा टिकटों की एडवांस में बुकिंग हो चुकी हैं। वहां के सिनेमाघरों में भी ये फिल्म भारत के साथ ही रिलीज होगी। भारत में भी इसकी एडवांस बुकिंग एक महीने पहले ही शुरु कर दी गई थी।

पाकिस्तान में हाल ही में अजय देवगन की फिल्म ‘बादशाहो’ भी रिलीज हुई थी और इसे वहां अच्छा रेस्पांस मिला था। जहां ‘गोलमाल रिटर्न’ पाक सिनेमाघरों में पंहुचने वाली है, वहीं आमिर खान की फिल्म ‘सीक्रेट सुपर स्टार’ को लेकर आशंका है कि वहां का सेंसर बोर्ड इस फिल्म पर रोक लगा सकता है, क्योंकि फिल्म की कहानी एक कश्मीरी मुस्लिम परिवार की लड़की को लेकर है, जिसे गाने की इजाजत नहीं मिलती। ‘दंगल’ वाली जायरा वसीम ने ये रोल किया है। आमिर खान ने फिल्म में मेहमान भूमिका निभाई है, जिसमें वे एक संगीतकार के रोल में हैं।