पेट्रोल के बढ़ते दामों ने जहां शहर के लोगों को परेशान कर दिया है वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जिन्हें साइकिल चलाना पसंद हैं और वह दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करते हैं। हमारी यह कहानी उन्हीं लोगों के लिए है जिन्हें साइकिल चलाना और उससे जुड़ा रोमांच पसंद है। जहां एक तरफ सड़क पर हर तरफ बेतरतीब गाड़ियां दौड़ रहीं हैं वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जो साइकिल को अपनी दिनचर्या का अहम हिस्सा बना रहे हैं।
देहरादून के रहने वाले विजय प्रताप जो अपने आसपास “एडवेंटथ्रील” के नाम से भी जाने जाते है, एक रोमाच प्रेमी हैं और इन्होने कई तरह के एडवेंचर स्पोर्टस में अपना हाथ आजमाया है। इनमे एडवेंचर स्पोर्ट में रैपलिंग,माउंटेयरिंग,राफ्टिंग,कैनॉईंग या फिर साइकलिंग सभी में में विजय अपना हाथ आजमा चुके हैं।
न्यूजपोस्ट से बात करते हुए विजय ने हमें बताया कि “जबसे उत्तराखंड में एडवेंचर एक्टिविटी पर बैन लगा है हमारी कंपनी तबसे साइकलिंग एक्सपेडिशन आयोजित कर रही है। हम इस साइकलिंग एक्सपेडिशन को बड़े स्तर पर प्रमोट कर प्रदूषण मुक्त एडवेंचर को बढ़ावा देने की सोच रखते हैं। जिससे ना केवल पर्यावरण को राहत मिलेगी बल्कि इसके जरिए हम इको-टूरिज्म और एडवेंचर टूरिज्म को भी बढ़ावा देंगे। इस काम में हमारा साथ मौसम देता है जो इसे परफेक्ट आउटडोर एक्टिविटी बनाता है।”
पिछले हफ्ते इनका पहला अभियान, मसूरी की एक दिवसीय यात्रा के रूप में शुरू हुआ। आठ प्रतिभागियों, में तेरह वर्ष की आयु के युवाओं से पुरुषों और महिलाओं ने पहाड़ों की रानी मसूरी तक जाने वाली घुमावदार सड़कों पर साइकलिंग का लुत्फ उठाया।
आने वाले हफ्ते में यह ग्रुप देहरादून के क्लॉक टॉवर से मालदेवता तक, जिसकी दूरी एक तरफ पंद्रह किलोमीटर है तय करने की तैयारी में है। सभी साइकलिस्ट यह दूरी रायपुर की खूबसूरत वादियों की तरफ से होते हुए पूरी करेंगे। और सफर के अंत में, साइकिल चालकों का हल्का फुल्का स्नैक्स दिया जाएगा।
इस एडवेंचर का हिस्सा बनने के लिए आपको केवल एक सेफ्टी गियर और एक साइकिल की जरुरत है और आप भी इसके लिए खुद को रजिस्टर कर सकते हैं। दुनिया भर में लोग साइक्लिंग के पर्यावरण और स्वास्थ्य लाभों के लिए दीवाने हो रहे हैं, हम उत्तराखंड के लोग क्यों अलग होना चाहिए।
हैलो दूनाईट्स … एडवेंथ्रिल
- इस रविवार हमसे जुड़ें
- समय: 5 बजे
- स्थान: क्लॉक टॉवर से मालदेवता तक
- अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें : 9808444432