एडवेन्थ्रिल ने स्वास्थ्य एवं पर्यावरण जागरूकता के लिये साइकिल रैली निकाली

0
484
Cyclists on an awareness campaign

देहरादून, एडवेंचर कंपनी एडवेन्थ्रिल ने एक साइकिल रैली का आयोजन किया। इस साइकिल रैली को आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य आज की युवा पीढ़ी को मोबाइल एवं इंटरनेट की लत से बाहर निकालकर स्वास्थ्य एवं पर्यावरण की दिशा में आगे बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित करना था।

Cyclists on an awareness campaign

20 किलोमीटर की यह रैली फव्वारा चौक स्थित एडवेन्थ्रिल के कैफे वाइल्ड स्केप से शुरू होकर रायपुर, मालदेवता होते हुए कुमलाना गांव में समाप्त हुई। इस रैली में देहरादून के 50 से अधिक युवा, बुजुर्गों एवं महिला साइकिलिस्टों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस रैली के अंत में प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया।

एडवेन्थ्रिल के युवा संस्थापक विजय प्रताप सिंह ने कहा कि, “युवाओं को एडवेंचर एवं पर्यावरण की दिशा में आगे आकर नई पीढ़ी के लिए एक मिसाल कायम करनी चाहिए क्योंकि आज हम उसी युग में जी रहे हैं जब युवा पढ़ाई पूरी कर के बाहर नौकरी के लिए जा रहा है और यहां हमारे प्रदेश में बाहर के लोग आकर पर्यावरण का दोहन कर रहे हैं।”  विजय प्रताप सिंह ने अपने वाइल्डलाइफ फोटोग्राफी एवं एडवेंचर प्रेम के कारण बैंक की नौकरी छोड़कर यह कंपनी एडवेन्थ्रिल शुरू की थी जिसका उद्देश्य युवाओं को स्वरोजगार के प्रति जागरूक एवं आत्मनिर्भर बनाना है। विजय बताते हैं कि, “एडवेन्थ्रिल इस ग्रीष्मकालीन अवकाश में ज्यादा से ज्यादा युवाओं को अपने हुनर के प्रति जागरूक करने के लिए निशुल्क काउंसलिंग का अभियान चलाएगी जिसमें युवाओं को एडवेंचर, फोटोग्राफी, साइकिलिंग एवं समाज सेवा के प्रति जानकारी दी जाएगी। “

कार्यक्रम के अंत में देहरादून के अनुभवी साइकिलिस्टों ने युवा साइकिलिस्टों को अपने अपने अनुभव बांटे। साइकिल रैली का मुख्य आकर्षण का केंद्र देहरादून के वरिष्ठ साइकिलिस्ट धीमान दंपति तथा श्री पुष्पेंद्र पवार रहे। इस रैली में देहरादून के साइकिलिस्ट उमेद चंद, अशोक लिंबू, दीपक कंडारी, वंदना सिंह, एचसी रावत, हरीश कंडवाल, बलवंत छेत्री, आलोक छेत्री, तन्वी चंद्रा, शुभेंद्र शाही, डॉ सुचित आदि ने प्रतिभाग किया।