बैंकों को निर्देश, चुनाव में संदेहास्पद नकदी निकासी की तुरंत दें जानकारी

0
654

गोपेश्वर। लोक सभा चुनावों के दौरान संदेहास्पद नकदी निकासी किए जाने पर बैंकों को तत्काल जिला निर्वाचन कार्यालय को सूचना देने के निर्देश जारी किए गए हैं।
जिला सभागार में गुरुवार को आयोजित सभी बैंक शाखा प्रबंधकों की बैठक लेते हुए व्यय लेखा के नोडल अधिकारी मुख्य कोषाधिकारी वीरेंद्र कुमार ने कहा कि सभी बैंकर्स निर्वाचन के दौरान किसी भी खाते से संदेहास्पद एक लाख से अधिक नकद आहरण की दैनिक रिपोर्ट लीड बैंक अधिकारी के माध्यम से जिला निर्वाचन कार्यालय को उपलब्ध कराएं। निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान राजनीतिक दल के खाते से एक लाख से अधिक की नकद राशि की निकासी या जमा करने तथा अन्य कोई भी संदेहजनक नगद लेन-देन, जिसे निर्वाचकों को रिश्वत देने के लिए प्रयोग किया जा सकता है, इन सब की तत्काल जानकारी उपलब्ध कराएं।
उन्होंने कहा कि उम्मीदवारों को निर्वाचन खर्चे के लिए अलग से बैंक खाते खोले जाएंगे। इसी खाते से निर्वाचन संबंधी सभी व्ययों का लेन-देन किया जाएगा। निर्वाचन के दौरान कैश वाहनों की भी बारीकी से जांच की जाएगी। एटीएम व बैंकों में कैश पहुंचाने वाले वाहन पर कैश परिवहन से संबंधित पुख्ता दस्तावेज एवं कार्मिकों के पहचान पत्र होने आवश्यक हैं, अन्यथा अवैध कैश परिवहन मानकर सख्त कार्रवाई की जाएगी।