कोटद्वार में वकील को सरेआम गोली मारकर हत्या

0
1221

उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल जिले के कोटद्वार में बुधवार सुबह करीब 11 बजे घर के बाहर खडे एडवोकेट सुशील रघुवंशी को अज्ञात बदमाशों ने गोली मार दी। गंभीर रूप से घायल वकील को संयुक्त चिकित्सालय कोटद्वार में भर्ती कराया गया। वहां से उन्हें हायर सेंटर के लिये रेफर कर दिया गया, लेकिन रास्ते में ही वकील ने दम तोड़ दिया।

बीईल रोड निवासी एडवोकेट सुशील रघुवंशी बुधवार की सुबह लगभग 11 बजे घर के बाहर खड़े थे। सफेद रंग की कार से दो युवक बाहर आये, जिन्होंने गोली मार दी। घायल सुशील को पड़ोसी सुरेश तिवारी तत्काल राजकीय संयुक्त चिकित्सालय ले गए। इस घटना से क्षेत्र में दहशत है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक उत्तम सिंह जिम्मीवाल ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस फोर्स अस्पताल पहुंच गई। उन्होंने बताया कि सुशील कुमार रघुवंशी ने अपने बयान में 5-6 लोगों के नाम बताये है। जिनसे उनकी पुरानी रंजिश चल रही थी, लेकिन वह शूटरों को पहचान नहीं पाये।कोतवाली प्रभारी निरीक्षक उत्तम सिंह ने कहा कि मामले की जानकारी जुटाई जा रही है और जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा। बार संघ के अध्यक्ष अजय कुमार पंत ने बताया कि गोली लगने से गंभीर रूप से घायल अधिवक्ता सुशील कुमार राघुवंशी ने हायर सेंटर जाते समय दम तोड़ दिया। उन्होंने कहा कि उनके शव का हरिद्वार में पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।