कोटद्वार को जिला बनाने के लिए वकीलों का धरना

0
1061

पौड़ी| जनपद पौड़ी गढ़वाल से कोटद्वार को पृथक जिला बनाने की मांग लम्बे समय से चली आ रही है। जिसको लेकर कोटद्वार बार संघ के द्वारा लगातार धरना प्रदर्शन किया जा रहा है।

कोटद्वार को अलग जिला बनाने की मांग को लेकर बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने तहसील परिसर में धरना प्रदर्शन किया। बार एसोसिएशन ने शीघ्र जिला निर्माण न होने की स्थिति में उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है। तहसील परिसर में धरना प्रदर्शन करते हुए बार संघ के अधिवक्ताओं ने कहा कि कोटद्वार को जिला बनाने की मांग विगत कई वर्षों चली आ रही है, लेकिन प्रदेश में सत्तासीन किसी भी सरकार ने अब तक इस ओर ध्यान नहीं दिया। उन्होंने कहा कि वर्तमान विधायक एवं प्रदेश के काबीना मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत ने विधानसभा चुनाव के दौरान घोषणा की थी कि यदि वे कोटद्वार से विधायक चुने गये तो तीन माह के अंदर कोटद्वार को जिला बनाया जाएगा, लेकिन प्रदेश में भाजपा की सरकार के सत्ता में आने के बाद भी जिला निर्माण को लेकर कोई भी पहल नहीं की गई है। जिससे क्षेत्रीय जनता में रोष व्याप्त है। उन्होंने चेतवानी देते हुए कहा कि यदि कोटद्वार को शीघ्र जिला घोषित नहीं किया गया तो बार संघ उग्र आंदोलन को बाध्य होगा। जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी। इस मौके पर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय पंत, सचिव आशुतोष देवरानी, सह सचिव इंद्रेश भाटिया, एम.एस नेगी, प्रवेश रावत, जगमोहन भारद्वाज, प्रमोद राणा, पूर्व अध्यक्ष पंकज शाह, पूर्व सचिव अविन्द वर्मा, धीरेन्द्र सिंह रावत, दीपक रावत, महेन्द्र रावत, विक्रम सिंह, लक्ष्मी दत्त सेमवाल व कुंवर सिंह गुसांई, आदि मौजूद थे।