एफसी पुणे सिटी ने अनुभवी फॉरवर्ड खिलाड़ी रॉबिन सिंह के साथ किया करार

0
929

पुणे,  इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) क्लब एफसी पुणे सिटी ने सोमवार को आईएसएल के 2018-19 सत्र के लिए अनुभवी फॉरवर्ड खिलाड़ी रॉबिन सिंह के साथ करार किया है। आईएसएल के पिछले सत्र में 28 वर्षीय रॉबिन एटलिको डी कोलकाता के लिए खेले थे।

रॉबिन के साथ करार पर एफसी पुणे सिटी के सीईओ गौरव मोडवेल ने कहा कि रॉबिन को पेशेवर फुटबॉल का अच्छा खासा अनुभव है और टीम में उनकी उपस्थिति हमारे फॉरवर्ड लाइन को मजबूत करती है।

टाटा फुटबॉल अकादमी के छात्र रॉबिन ने वर्ष 2010 में ईस्ट बंगाल की टीम के साथ अपने पेशेवर कैरियर की शुरूआत की। इसके बाद स्ट्राइकर खिलाड़ी के रूप में वह बेंगलुरू एफसी (2013-15), दिल्ली डायनमोज (2015-16),एफसी गोवा (2016-17) और एटलिको डी कोलकाता (2017-18) के साथ जुड़े रहे। वह वर्ष 2012 में भारतीय टीम के साथ जुड़े और अब तक राष्ट्रीय टीम के लिए 30 मैच खेल चुके हैं।

पुणे के साथ करार पर रॉबिन ने कहा कि पुणे से जुड़कर काफी खुश हूं। इस टीम में युवा और अनुभव का अच्छा मिश्रण है। क्लब की जीतने वाली मानसिकता है जो मैदान पर रोज कुछ हासिल करने के लक्ष्य के साथ उतरती है।