आयरलैंड से भिड़ने दून पहुंची अफगानिस्तान की टीम, जानिए कब-कब होंगे मैच

0
713

(देहरादून) 21 फरवरी से आयरलैंड के साथ शुरू होने वाली श्रृंखला के लिए अफगानिस्तान की 14 सदस्यीय टीम देहरादून पहुंच गई है। टीम के साथ मुख्य कोच, क्षेत्ररक्षण कोच, फिजियो समेत अन्य दो ऑफिसियल भी साथ में पहुंचे हैं। हालांकि, टीम के कुछ प्रमुख खिलाड़ी अभी नहीं पहुंचे हैं, उनके जल्द दून पहुंचने की उम्मीद है।

दून के रायपुर स्थित राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में 21 फरवरी से अफगानिस्तान और आयरलैंड के बीच अंतरराष्ट्रीय टी-20 क्रिकेट मैचों की श्रृंखला शुरू होने जा रही है। इसके लिए अफगानिस्तान टीम के 14 खिलाड़ी देहरादून पहुंच गए हैं।

इनके साथ टीम के मुख्य कोच, क्षेत्ररक्षण कोच, फिजियो व अन्य दो ऑफिसियल भी हैं। नंदा की चौकी स्थित एक होटल में सभी खिलाड़ियों का पारंपरिक अंदाज में स्वागत किया गया। अफगानिस्तान की टीम आयरलैंड के खिलाफ इस श्रृंखला में तीन टी-20, पांच वन डे और एक टेस्ट मैच खेलेगी।

ये खिलाड़ी पहुंचे दून

आफताब आलम, इंशानुल्लाह जनात, वफादार मोमंद, उस्मान घानी, शफिकुल्लाह शफाक, मोहम्मद यामीन, नजीबुल्लाह तराकाई, जिया उर रहमान, सैयद अहमद शिरजाद, करीम जनात, मोहम्मद वकार, नासिर जमाल, शराफुद्दीन अशरफ, हामिद हसन, टीम कोच आंद्रे जेम्स, क्षेत्ररक्षण कोच जोन फ्रांसिस, फिजियो फाजा अजीम खुर्रम, ओबैदुल्लाह फैजी, मोहम्मद एहसान।

अफगानिस्तान-आयरलैंड मैच कार्यक्रम

टी-20 श्रृंखला:

  • पहला मैच 21 फरवरी
  • दूसरा मैच 23 फरवरी
  • तीसरा मैच 24 फरवरी

वन डे श्रृंखला:

  • पहला मैच 28 फरवरी
  • दूसरा मैच दो मार्च
  • तीसरा मैच पांच मार्च
  • चौथा मैच आठ मार्च
  • पांचवा मैच दस मार्चटेस्ट मैच:
  • 15 से 19 मार्च तक