टी-20 के कड़े मुकाबले में अफगानिस्तान ने आयरलैंड को पांच विकेट से हराया

0
763

देहरादून। अफगानिस्तान और आयरलैंड के बीच शुरू हुई टी-20 सीरीज के पहले मुकाबले में अफगानिस्तान ने चार गेंद शेष रहते आयरलैंड को पाच विकेट से हरा दिया। 40 गेंदों में नाबाद 49 रन की पारी खेलने व दो विकेट चटकाने वाले मोहम्मद नबी को मैन ऑफ द मैच चुना गया।

छोटा लक्ष्य देने के बाद भी आयरलैंड ने अफगानिस्तान को कड़ी टक्कर दी, मैच की दूसरी पारी के दौरान एक समय मैच आयरलैंड के पक्ष में जाता दिख रहा था, लेकिन नबी व नजीबुल्लाह की साझेदारी ने आयरलैंड की उम्मीदों पर पानी फेर दिया।

देहरादून स्थित राजीव गाधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में गुरुवार को अफगानिस्तान और आयरलैंड के बीच पहला टी-20 मुकाबला खेला गया। आयरलैंड के कप्तान पॉल स्टर्लिंग ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। आयरलैंड की टीम ने पहले विकेट के लिए 23 रनों की साझेदारी की।

टीम को पहला झटका 4.3 ओवर में केविन ओब्रायन (05) के रूप में लगा। इसके बाद दूसरा विकेट 5.5 ओवर में टीम के 34 रनों के कुल योग पर एंड्रयू बलबिरनै (05) के रूप में गिरा। तीसरा विकेट 6.4 ओवर में कप्तान पॉल स्टर्लिंग (23) का गिरा।

इसके बाद आयरलैंड ने चौथा विकेट सिम्मी सिंह (09) के रूप में खोया। मैच का 12वा ओवर लेकर आए अफगानिस्तान के फिरकी गेंदबाज राशिद खान ने पहले ही ओवर में दो सफलता हासिल की। पांचवा विकेट स्टुअर्ट थॉम्पसन (18) और छठा विकट एस गेटकते (00) पवेलियन लौटे।

इसके बाद सातवें विकेट के लिए खेलते हुए जॉर्ज डॉकरेल और स्टुअर्ट पॉइंटर की 67 रनों की साझेदारी से आयरलैंड ने 20 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 132 रन बनाए। जिनमें छह अतिरिक्त रन शामिल रहे। जॉर्ज डॉकरेल ने सर्वाधिक नाबाद 34 और एस पॉइंटर ने 30 रनों का योगदान दिया।

आयरलैंड ने अंतिम ओवर में 15 रन बनाए। पारी की अंतिम गेंद पर जॉर्ज डॉकरेल ने छक्का जड़कर स्कोर 132 रन पर पहुंचाया। अफगानिस्तान के लिए राशिद खान व मोहम्मद नबी ने दो-दो और मुजीब व करीम जनात ने एक-एक विकेट चटकाए।

जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी अफगानिस्तान की टीम की पारी की शुरुआत कप्तान असगर अफगान और हजरात जजाई ने की। दोनों ने शानदार शुरुआत करते हुए पहले ही ओवर में 16 रन बनाए। लेकिन, ये मौका टीम भुना नहीं पाई। दूसरा ओवर लेकर आए पीटर चेस ने अफगानी कप्तान को अपना शिकार बनाया। 1.2 ओवर में असगर अफगान (05) प्वाइंट पर खड़े फील्डर एस गेटके को कैच थमा बैठे।

3.3 ओवर में दूसरा विकेट जजाई (11) बॉयड रंकिन की गेंद पर स्टुअर्ट थॉम्पसन के हाथों कैच आउट हुए। अच्छी शुरुआत मिलने के बाद भी टीम के दोनों सलामी बल्लेबाज चौथे ओवर तक पवेलियन लौट गए। इसी ओवर की अंतिम गेंद पर नए बल्लेबाज करीम जनात बिना खाता खोले पवेलियन लौटे। इसके बाद शामिउल्लाह शेनवारी और मोहम्मद नबी ने पारी को आगे बढ़ाया।

छठे ओवर की अंतिम गेंद पर शामिउल्लाह शेनवारी जोशुआ लिटल की गेंद पर केविन ओब्रायन के हाथों आउट होकर वापस लौटे। इसके बाद बल्लेबाजी को आए शरफुद्दीन अशरफ छह रन बनाकर पवेलियन लौट गए। मोहमद नबी और नजीबुल्लाह जदरान ने सधी हुई बल्लेबाजी करते हुए मजबूत साझेदारी बनाई।

एक समय मैच अफगानिस्तान के हाथ से निकलता नजर आ रहा था, लेकिन अनुभवी नबी ने नजीबुल्लाह के साथ 86 रनों की साझेदारी बनाते हुए टीम को जीत दिलाई। अफगानिस्तान ने 19.2 ओवर में पाच विकेट से मुकाबले को जीत लिया।

मोहम्मद नबी ने 40 गेंदों में नाबाद 49 रन और नजीबुल्लाह ने 36 गेंदों में 40 रनों की पारी खेली। आयरलैंड के लिए बॉयड रंकिन ने दो, पीटर चेस, जोशुआ लिटिल व एस गेटके ने एक-एक विकेट चटकाए। मोहम्मद नबी को शानदार हरफनमौला प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।