एक दिन की स्थिरता के बाद फिर सस्‍ता हुआ पेट्रोल-डीजल 

0
832

नई दिल्‍ली, ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ओएमसी ने एक दिन की स्थिरता के बाद एक बार फिर पेट्रोल-डीजल की कीमत में कटौती की है। ओएमसी ने गुरुवार को पेट्रोल की कीमत में 16 पैसे और डीजल की कीमत में 13 पैसे प्रति लीटर तक की कटौती की है।

कहां कितना सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल

इस कटौती के साथ दिल्ली, मुंबई और कोलकाता में पेट्रोल की कीमत में 15 पैसे प्रति लीटर तक की गिरावट देखी जा रही है, जबकि चेन्नई में पेट्रोल 16 पैसे प्रति लीटर सस्ता हो गया है। वहीं, दिल्ली और कोलकाता में डीजल 12 पैसे प्रति लीटर और मुंबई और चेन्नई में डीजल 13 पैसे प्रति लीटर तक सस्ता हुआ है।

चारों महानगर में पेट्रोल-डीजल के भाव 

इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में पेट्रोल क्रमश: 70.14 रुपये, 75.84 रुपये, 72.83 रुपये और 72.86 रुपये प्रति लीटर के भाव पर मिल रहा है। वहीं, चारों महानगर में डीजल भी क्रमश: 62.89 रुपये, 65.84 रुपये, 65.22 रुपये और 66.35 रुपये प्रति लीटर के भाव पर मिल रहा है।