एनएच 74 घोटालाः एसआइटी के बाद ईडी जांच में जुटी

0
678

ऊधम सिंह नगर के बहुचर्चित एनएच 74 मुआवजा घोटाले में एसआइटी के बाद अब ईडी भी जांच में जुट गई है ईडी ने मुआवजे सम्बंधित फाइलों को जिला प्रशासन से तलब किया गया है, जिसके बाद हरकत में आया जिला प्रशासन ने आज डबल लॉक को खोल कर दस्तावेजो की फ़ोटो कॉपी करने का काम सुरु कर दिया है, प्राप्त जानकारी के अनुसार वित्तीय जांच एजंसी परिवर्तन निर्देशालय द्वारा जिला प्रशासन से जिले के काशिपुर, बाजपुर, गदरपुर, किच्छा व सितारगंज की तहसीलों में बैक डेट में भूमि की प्रकृति (143) कर मुआवजे से कई गुना मुआवजा देने सम्बंधित फाइलों को तलब किया गया है, लम्बे समय से ईडी द्वारा मुआवजे घोटाले को लेकर पूरे मामले में नज़र बनाये हुए था इससे पहले भी ईडी ने एसआइटी से एनएच घोटाले सम्बंधित दस्तावेजो व किसानों के बारे में पूछताछ की जा चूकी है गौरतलब है कि एनएच 74 मुआवजे घोटाले में अब तक ढाई सौ करोड़ से अधिक का घोटाला एसआइटी के समक्ष आ चूका है जिसमे घोटाले के सूत्रधार रहे भू अधियापित अधिकारी डीपी सिंह सहित अन्य पीसीएस अधिकारी, तहसीलदार, नायबतहसीलदार सहित 26 लोगो को सलाखों के पीछे पहुचा चुकी है जबकि अभी भी कई किसानों के ऊपर गिरफ्तारी की तलवार लटकी हुई है।