उत्तराखंड हाई कोर्ट के आदेश पर ऋषिकेश में पीला पंजा फिलहाल थमा

0
615

ऋषिकेश,  उत्तराखंड हाई कोर्ट के आदेश पर ऋषिकेश में अतिक्रमणकारियों पर चलने वाला पीला पंजा फिलहाल थम गया है। इसका कारण आगामी निकाय चुनाव बताया जा रहा है।

आरटीआई कार्यकर्ता अनिल गुप्ता ने नगर में लगातार सड़कों पर अतिक्रमण के चलते बढ़ रही दुर्घटनाओं को लेकर हाई कोर्ट में जनहित याचिका लगाई थी। हाई कोर्ट ने गंभीरता से लेते हुए एक महीने के अंदर जिलाधिकारी सहित प्रदेश के प्रमुख सचिव को सड़कों पर हो रहे अतिक्रमण को हटाए जाने के निर्देश दिए थे जिसके बाद स्थानीय प्रशासन द्वारा अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई भी प्रारंभ कर दी गई थी। उप जिलाधिकारी हर गिरी ने सोमवार से अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई को तिलक रोड, हीरालाल मार्ग से अमल में लाने के लिए नगर निगम, सिंचाई विभाग, पीडब्ल्यूडी, एन.एच.विभाग को निर्देश भी दिये थे जिसकी तैयारी विभागों द्बारा भी कर ली गई थी।

हालांकि प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाओ अभियान को चलाए जाने की सूचना के बाद सैकड़ों दुकानदारों ने अपने अतिक्रमण को स्वयं हटा दिया था। यहां अभी अभियान आज सोमवार से चलाया जाना था जिसके लिए विभागों ने फावड़े हथौड़े तथा जेसीबी भी तैयार कर ली थी। लेकिन रविवार को नगर निगम, नगर पालिका में चुनाव लेकर अधिसूचना के चलते फिलहाल अतिक्रम हटाओ अभियान पर विराम लगा दिया गया है।

उपजिलाधिकारी हरगिरि ने बताया कि सोमवार को चुनाव आयोग द्वारा देहरादून में अधिकारियों की बैठक के चलते अतिक्रमण हटाओ अभियान को रोका गया है। चुनाव के चलते रोके गए अभियान के बाद दुकानदारों ने राहत की सांस ली है।