आखिरकार देहरादून के क्रिकेट स्टेडियम को एक अंतर्राष्ट्रीय टीम की मेजबानी का मौका मिल ही गया। अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ने अपने दूसरे होम ग्राउंड दून क्रिकेट स्टेडियम पर अभ्यास शुरू कर दिया है। टीम के टी-20 सीरीज खेलने वाले करीब 20 खिलाड़ी दून के राजीव गाधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम पहुंचे औऱ अभ्यास किया।इससे पहले टीम ने यहां अपना रोजा खोला और उसके बाद नमाज भी अदा की। इसके बाद सभी खिलाड़ी मैदान पर उतरे।
कुछ ने फुटबॉल खेलकर वार्मअप किया तो कुछ ने दौड़ लगाकर। अभ्यास के लिए स्थानीय खिलाड़ी क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड की ओर से उपलब्ध कराए गए। टीम के कप्तान असगर स्टेनिकजाई ने कहा कि वे अभी 40 दिन से नोएडा के स्टेडियम में भारी गर्मी में प्रैक्टिस कर रहे थे। वहां की तुलना में देहरादून का स्टेडियम और यहां का मौसम काफी सुहाना है।
उन्होंने कहा कि ये सीरीज बाग्लादेश के लिए जितनी जरूरी है, उतनी ही हमारे लिए भी। यह भी कहा कि बाग्लादेशी टीम हमें हल्के में लेने की गलती न करे। टी-20 रैंकिंग में हम लोग इस समय आठवें स्थान पर हैं, जबकि बाग्लादेशी टीम 10वें पर। ये सीरीज यदि बाग्लादेश जीत जाती है तो उनके अंक में सुधार आएगा और वे टी-20 वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई कर जाएंगे। जबकी हमारी टीम पहले ही वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई कर चुकी है।