तीर्थ नगरी में श्रद्धापूर्वक मनाया अहोई अष्टमी पर्व

0
493
ऋषिकेश, अहोई अष्टमी का पर्व सोमवार को तीर्थ नगरी ऋषिकेश में श्रद्धा पूर्वक मनाया गया। माताओं ने पुत्रों की दीर्घायु के लिए और नवविवाहितों ने पुत्र प्राप्ति के लिए अहोई माता का व्रत रखा।
पुत्रों की रक्षा, लंबी आयु और मंगल की कामना के लिए कार्तिक अष्टमी को व्रत रखकर महिलाओं ने अहोई माता की पूजा की और उन्हें प्रसन्न करने का प्रयास किया। इस पर्व पर घर-घर में श्रद्धा का माहौल रहा। दोपहर के समय महिलाओं की टोलियां कथा सुनती नजर आई।
धारणा के मुताबिक महिलाओं ने अहोई माता को धूप-दीप के साथ अहोई को बीच में रख अ‌र्घ्य दी और विधि पूर्वक पूजा-अर्चना की। अहोई माता को मीठा औार फल अर्पित कर माताओं ने पुत्रों की दीर्घायु एवं सुखी जीवन की कामना की।