डेंगू बीमारी के उन्मूलन के लिए एम्स ने चलाया जागरूकता अभियान

0
873
एम्स
ऋषिकेश, ऋषिकेश नगर क्षेत्र से डेंगू बीमारी के उन्मूलन के लिए अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान ‘एम्स’  का सेवन प्लस अभियान विभिन्न मलीन बस्तियों में शुरू किया गया है। मुहिम के तहत पिछले तीन दिनों में अब तक विभिन्न इलाकों में करीब पांच सौ घरों में सर्वे किया जा चुका है | साथ ही इस दौरान डेंगू की आशंका वाले 35 मरीज चिह्नित किए गए हैं | उनके खून के नमूने लेकर एम्स संस्थान में परीक्षण किया जाएगा।
अभियान के तहत विभिन्न विभागों की संयुक्त टीम ने लोगों को डेंगू बुखार को लेकर जागरूक भी किया । एम्स निदेशक पद्मश्री प्रोफेसर रवि कांत की देखरेख में संस्थान की आउटरीच सेल की ओर से नगर क्षेत्र में सेवन प्लस अभियान शुरू किया गया है।
निदेशक प्रो. रवि कांत ने बताया कि, “जन जागरुकता से ही डेंगू की रोकथाम संभव है, लिहाजा संस्थान के स्तर पर ऋषिकेश नगर क्षेत्र की विभिन्न मलीन बस्तियों में सर्वे अभियान शुरू किया गया है, जिससे रोग पर समय रहते नियंत्रण किया जा सके। सात दिवसीय मुहिम के तहत आउटरीच सेल की अगुवाई में मेडिकल, नर्सिंग टीम, मेडिकल सोशल वर्कर, स्वास्थ्य विभाग व स्थानीय प्रशासन की संयुक्त टास्क फोर्स तैयार कर अब तक सर्वहारानगर,शांति नगर, वनखंडी आदि इलाकों में लगभग 500 घरों में लोगों को डेंगू को लेकर जागरुक किया जा चुका है |” 
एम्स के सामुदायिक एवं पारिवारिक चिकित्सा विभागाध्यक्ष प्रो. सुरेखा किशोर ने बताया ​कि, “अभियान को सफल बनाने के लिए स्वास्थ्य विभाग, नगर निगम, प्रशासन के साथ ही आम नागरिकों को भी आगे आना होगा, तभी नगर क्षेत्र में डेंगू की रोकथाम की जा सकती है। संस्थान के आउटरीच सेल के नोडल अधिकारी डा. संतोष कुमार ने बताया कि सेवन प्लस अभियान के तहत गुरुवार को मायाकुंड क्षेत्र और इसके बाद चंद्रेश्वरनगर, चंद्रभागा आदि इलाकों में जन जागरुकता अभियान चलाया जाएगा। “