एम्स ऋषिकेश के प्रेसिडेंट प्रोफेसर समीरन नंदी ने एम्स का किया दौरा

0
557

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स ऋषिकेश के प्रेसिडेंट प्रोफेसर समीरन नंदी ने शनिवार को एम्स संस्थान का दौरा किया।इस दौरान उन्होंने अस्पताल का सघन निरीक्षण किया और मरीजों को उपलब्ध कराई जा रही चिकित्सा सुविधा के बारे में जानकारी हासिल की।

इस दौरान उन्होंने कहा कि संस्थान के निदेशक पद्मश्री प्रोफेसर रवि कांत के नेतृत्व में एक दिन ऋषिकेश एम्स विश्व स्तरीय स्वास्थ्य संस्थान बनेगा, इसमें कोई संदेह नहीं है। शनिवार को एम्स के प्रेसिडेंट प्रो.समीरन नंदी ने संस्थान में पहली विजिट की। इस दौरान निदेशक पद्मश्री प्रोफेसर रवि कांत की अगुवाई में संस्थान के अधिकारियों ने उनका जोरदार स्वागत किया।

इस दौरान एम्स अध्यक्ष प्रो.नंदी ने अस्पताल में पेसेंट केयर से जुड़ी सुविधाओं को देखा व उनके बाबत जानकारी हासिल की, साथ ही एम्स प्रेसिडेंट ने रिसर्च व टीचिंग के इंफ्रास्ट्रक्चर का मुआयना भी किया।

पहली मर्तबा ऋषिकेश एम्स पहुंचे प्रेसिडेंट प्रो.नंदी संस्थान की फेकल्टी से भी रूबरू हुए और अनुभव बांटे। इस अवसर पर फैकल्टी को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि संस्थान के वल्र्ड क्लास बनने की अपार संभावनाएं हैं,उन्होंने कहा कि निदेशक प्रो.रवि कांत की कुशल लीडरशिप व निर्देशन में ऋषिकेश एम्स विश्व स्तरीय स्वास्थ्य संस्थान बनेगा इस बात में कोई संदेह नहीं है। उन्होंने एम्स फेकल्टी से कहा कि पेसेंट को क्वालिटी केयर मिलना चाहिए, साथ ही उनसे स्वयं को अनुसंधान से जोड़ने को कहा, जिससे चिकित्सा शिक्षा क्षेत्र में प्रगति हो और इसका लाभ अधिकाधिक लोगों को मिल सके।

संस्थान के निदेशक प्रो.रवि कांत ने उनसे संस्थान के विकास व भावी योजनाओं पर चर्चा की, साथ ही उन्होंने समस्याओं से अवगत कराया और मार्गदर्शन लिया। इस दौरान डीन एकेडमिक प्रो.सुरेखा किशोर ने एम्स की प्रगति व सुविधाओं और डीन स्टूडेंट्स वैलफेयर प्रो.मनोज गुप्ता ने संस्थान के समक्ष मौजूदा चुनौतियों पर प्रजेंटेशन दी।

इस अवसर पर एम्स के मेडिकल सुपरिटेंडेंट डा.ब्रह्मप्रकाश, सुपरिटेंडेंट इंजीनियर एस बी पांडेय, प्रशासनिक अधिकारी शशिकांत, डीएमएस डा.अनुभा अग्रवाल, सब डीन डा.केएस रवि आदि मौजूद थे।