एयर इंडिया के बेड़े में शामिल हैं 20 वर्ष से अधिक पुराने विमान

0
818

सरकारी विमानन कंपनी एयर इंडिया के विमान बेड़े में 20 साल से भी अधिक पुराने विमान शामिल हैं। बावजूद इसके सरकार की नये यात्री विमान खरीदने की कोई योजना नहीं है। नागर विमानन राज्य मंत्री जयंत सिन्हा ने यह जानकारी लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में दी। उन्होंने बताया कि वर्तमान नागर विमानन विनियमों के अनुसार एक विमान तब तक उड़ान भर सकता है जब तक कि वह तकनीकी रूप से उड़ने के योग्य है| इसके लिए कोई अधिकतम समयावधि तय नहीं है। उन्होंने बताया कि एयर इंडिया बी-747 और 6 ए-320 (क्लासिक) विमानों का उड़ान में प्रयोग कर रहा है जिनमें से कुछ 20 वर्ष से अधिक पुराने हैं।

उन्होंने बताया कि पुराने ए-320 विमानों की प्रतिस्थापना और विकास के उद्देश्य से एयर इंडिया ने 34 ए-320 विमानों की श्रृंखला को किराए पर लेने का निर्णय किया है। इनमें से 13 विमान पहले ही प्राप्त किए जा चुके हैं और शेष 13 अंतरण भी फरवरी 2019 तक पूरे हो जाएंगे।सिन्हा ने बताया कि बी-747 की प्रतिस्थापना के लिए एयर इंडिया बी-777 और बी-787 विमानों का प्रतिष्ठापन आरंभ कर चुकी है जिसके लिए 2005 में एयर इंडिया ने बोईंग के साथ समझौते पर हस्ताक्षर किए थे। इन विमानों को सुपुर्दगी मार्च 2018 तक पूरी हो जाएगी।