खराब मौसम से केदारनाथ में हेली सेवाएं बाधित

0
683

देहरादून। केदारघाटी में बारिश के साथ घना कोहरा के चलते शनिवार को हेली सेवाएं पूरी तरह प्रभावित रही। हालांकि सुबह कुछ देर हेलीकॉप्टरों दर्जन उड़ानें भरी लेकिन बाद में मौसम खराब होने के कारण हेली सेवाएं उड़ान नही भर सकी। जिससे तीर्थयात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा।

शनिवार को गुप्तकाशी मस्ता, नाला, बडासू, फाटा, सेरशी, सोनप्रयाग आदि हेलीपैडों से कम ही हेलीकॉप्टर उड़ सके। केदारनाथ में दो दिनों से मौसम खराब होने के चलते हेली सेवाओं प्रभावित रही। हेलीकॉप्टर सेवाएं बंद होने के कारण तीर्थयात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। शनिवार को बड़ी संख्या में तीर्थयात्री हेलीपैड और इनके नजदीकी होटलों में ठहरकर मौसम खुलने का इंतजार करते रहे। कई यात्री मौसम खराब होने के कारण पैदल ही वापस लौटे जबिक कई केदारनाथ में ही रुककर हेलीकॉप्टर सेवा चलने का इंतजार करते रहे।