अब हवाई मार्ग से जुड़ेंगे उत्तराखंड के पहाड़

0
1213
Helicopter, Service,Kedarnath
Pawan Hans Helicopter

देहरादून, विषम भौगोलिक परिस्थिति के चलते उत्तराखंड में यात्रा करना पर्यटक और आम आदमियों पर भारी पड़ता था। ज्यादा समय लगना और लैंडस्लाइड के समय घंटों का इंतजार पर्यटकों को उत्तराखंड में आने से रोके रखता था। अब 2018 में उत्तराखंड के 26 मार्गों पर हवाई सेवा का रास्ता साफ हो गया है ।

केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने पवन हंस लिमिटेड और हेरिटेज एविएशन को सेवा शुरू करने की अनुमति प्रदान कर दी है। 2 माह के अंदर इन मार्गों पर सस्ती दर पर हेलीकॉप्टर और विमान सेवा शुरू कर दी जाएगी। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने क्षेत्रीय संपर्क योजना के तहत उड़ान दो योजना में देशभर के 300 मार्गों का आवंटन किया है। इसमें उत्तराखंड के 26 मार्च शामिल है प्रदेश में 26 मार्गों पर उड़ान टू के तहत कम कीमतों पर हवाई जहाज और हेलीकॉप्टर सेवा शुरू करने की अनुमति प्रदान कर दी कर दी गई है।

helicopter

अब डीजीसीए और एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया की औपचारिकता पूरी करने के बाद कंपनियां सेवा देना शुरू कर सकेंगी हवाई जहाज 15 सो रुपए से लेकर ₹2000 प्रति व्यक्ति चार्ज करेंगे साथ ही हेलीकॉप्टर ₹3000 से लेकर ₹4500 प्रति यात्री किराया वसूलेगा।

उत्तराखंड के वित्त मंत्री प्रकाश पंत के अनुसार,” प्रदेश में 1984 से हवाई पट्टी बनी हुई है लेकिन इसका उपयोग नहीं हो पा रहा था इस सेवा को मंजूरी से प्रदेश की जनता बहुत खुश है जिससे अति दुर्गम क्षेत्रों में हवाई सेवा शुरू करने के लिए केंद्र सरकार को उत्तराखंड सरकार बधाई देती है।”