गुम पर्वतारोहियों को खोजने ​के लिए वायु सेना और आईटीबीपी ने बनाई रणनीति

0
1078
7 trekkers missing while trekking towards nanda devi peak
Trekkers

मुनस्यारी से नंदादेवी ईस्ट (7434 मीटर) चोटी को फतह करने निकले तीन देशों के 12 सदस्यों में से आठ अभी भी लापता हैं। इस बीच सोमवार को वायु सेना को उस इलाके में हवाी सर्वेक्षण करते हुए  पांच शव दिखे। इनकी शिनाखत के लिये पैदल दस्ता जा चुका है। लापता सदस्यों में चार ब्रिटेन से, 1 आस्ट्रेलियन महिला, 2 यूएस के ट्रैकर हैँ व इंडियन माउंटेनियरिंग फेडरेशन के जनसंपर्क अधिकारी चेतन पांडे भी लापता बताये जा रहे है, जिन्हें खोजने का कार्य एसडीआरएफ, आईटीबीपी, एयर फोर्स और जिला प्रशासन की टीमें कर रही हैं। हांलाकि सोमवार सुबह से ही खराब मौसम के कारण बचाव कार्य शुरू होने में अड़चनें आ रही हैं।

शुक्रवार देर शाम प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार ब्रिटेन निवासी टीम लीडर मार्टिन मोरिन, ब्रिटेन के ही पर्वतारोही जोन चार्लिस मैकलर्न, रिचर्ड प्याने, रूपर्ट वेवैल, अमेरिका के एंथोनी सुडेकम, रोनाल्ड बीमेल, आस्ट्रेलिया की महिला पर्वतारोही रूथ मैकन्स और इंडियन माउंटेनियरिंग फेडरेशन के जनसंपर्क अधिकारी चेतन पांडे लापता हो गए हैं। हालांकि उनमें से चार सदस्य शुक्रवार को बेस कैंप से रेस्क्यू कर दिया गया था। पर्वतारोहण दल का नेतृत्व दिल्ली की हिमालयन रन एंड ट्रैक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी कर रही है। कंपनी के सचिव कर्नल विजय सिंह ने 7 पर्वतारोहियों के लापता होने की सूचना जिला प्रशासन को दी थी। उन्होंने पर्वतारोहियों की खोज के लिए रेस्क्यू अभियान चलाने का अनुरोध किया। दल को एक जून को वापस मुनस्यारी वापस लौटना था।

डॉ. विजय कुमार जोगदंडे जिलाधिकारी पिथौरागढ़ ने बताया कि ”खराब मौसम के कारण बचाव कार्यों में बाधा आ रही है। मौसम खुलते ही प्रशासन और एयर फोर्स अपना काम दोबारा शुरू कर देगी। वहीं नंदा देवी के क्षेत्र में हिमस्खल्न के कारण बाचाव कार्य पिंडारी इलाके से किया जायेगा।”

बताया जा रहा है कि खराब मौसम के कारण वहां हेलीकॉप्टर नहीं जा सकता। इनकी खोज के लिए एसडीएम मुनस्यारी को राजस्व पुलिस और रेगूलर पुलिस इसके अलावा वायु सेना कैे अफसर और हेलीकॉप्टर भी बचाव कार्यों में लगाये गये हैं। शनिवार को बोग्ड्यार से आईटीबीपी का दल पर्वतारोहियों की खोज के लिए रवाना हुआ।

ब्रिटेन, अमेरिका और आस्ट्रेलिया के उक्त पर्वतारोहियों का 12 सदस्यीय (जनसंपर्क अधिकारी को छोड़कर) दल 13 मई को मुनस्यारी से नंदादेवी ईस्ट के लिए रवाना हुआ था। दल को मुनस्यारी के एसडीएम आरसी गौतम ने रवाना किया था। दल के टीम लीडर ब्रिटेन के प्रसिद्ध पर्वतारोही मार्टिन मोरिन थे, दल के जनसंपर्क अधिकारी इंडियन माउंटेनियरिंग फेडरेशन के चेतन पांडे थे।

गुम पर्वतारोहियों को खोजने ​के लिए वायु सेना और आईटीबीपी ने बनाई रणनीति
पिथौरागढ़ जिले में नंदा देवी ईस्ट में पर्वतारोहण के दौरान लापता आठ विदेशी पर्वतारोहियों की तलाश के लिये वायु सेना और भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी)ने संयुक्त रूप से रणनीति बनाई है। प्रदेश के मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने मंगलवार को बताया कि, “जिस स्थान पर यह पर्वतारोही गुम हुये हैं वह अत्यंत दुर्गम है। वायु सेना के हेलीकॉप्टर से सोमवार को रेकी के दौरान जो एरियल फोटोग्रॉफ्स प्राप्त हुए हैं,  उनमें पांच लोग और सामान दिखाई दिया है। इस स्थान पर हेलीकॉप्टर उतारा नहीं जा सकता है इसलिये नई रूपरेखा बनाई जा रही है।”
बुधवार को चिह्नित स्थान पर हेलीकॉप्टर से जवानों को उतारने का प्रयास किया जाएगा। सम्बन्धित क्षेत्र में मौसम भी खराब होने के कारण राहत कार्य में बाधा आ रही है।