जो महिलाएं सजती-संवरती हैं उनके पास दिमाग नहीं होत, इस धारणा से ऊपर उठें : ऐश्वर्या

0
789

नई दिल्ली, बॉलीवुड अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन ने कहा कि समाज को इस धारणा से ऊपर उठने चाहिए कि जो महिलाएं सजती-संवरती हैं, उनके पास दिमाग नहीं होता। यह बात ऐश्वर्या ने कांस फिल्म फेस्टिवल में एक वीडियो के जरिए मीडिया से हुई बातचीत में कहा है।

ऐश्वर्या ने कहा कि लोगों को यह भी धारणा नहीं बनानी चाहिए कि जो महिलाएं मेकअप नहीं करती हैं, उनकी दिलचस्पी रंगों में या फिर लोगों में नहीं होती है। ऐश्वर्या ने कहा कि ‘एक महिला के तौर पर हमें एक-दूसरे की आलोचना करना बंद कर देनी चाहिए। अगर आप मेकअप लगाती हैं तो इसका मतलब यह नहीं है कि आप के पास दिमाग नहीं| आपमें वास्तविकता की कमी है या फिर आप संवेदनशील और या दयालु नहीं हैं।’

उल्लेखनीय है कि ऐश्वर्या राय बच्चन का कान्स फिल्म फेस्टिवल के रेड कार्पेट पर 17वां साल था। हर बार की तरह इस बार कान्स फिल्म फेस्टिवल में ऐश्वर्या ने अपने डिजाइनर आउटफिट्स, स्टाइल और एटीट्यूड से दुनियाभर के लोगों को प्रभावित किया।