ऐश्वर्या राय आवाज देंगी एंजेलिना जोली को 

0
584

मुम्बई,  डिज्नी यूनिवर्स की हालिया फ़िल्म मेलिफिसेन्ट : मिस्ट्रेस ऑफ ईविल के हिंदी वर्सन में एंजेलिना जोली के किरदार को ऐश्वर्या राय अपनी आवाज देंगी। आगामी 18 अक्टूबर को हिंदी और अंग्रेजी भाषाओं में रिलीज होने वाली यह फ़िल्म 2014 के मेलिफिसेन्ट की सीक्वल है।

स्टूडिओ इंटरटैमेंट, डिज्नी इंडिया के प्रमुख ने बताया कि एंजेलिना जोली की आवाज के लिए किसी और की आवाज लेने के लिए सोचना मुश्किल था। ऐश्वर्या राय का चयन एकदम परफेक्ट था।
डिज्नी ने अपनी मेनिफिसेन्ट के सीक्वल को 5 साल बाद बनाया है। पहली फ़िल्म  बॉक्स ऑफिस पर काफी सफल रही थी।