‘मेरिल स्ट्रीप अवार्ड’ से सम्मानित होंगी एेश्वर्या बच्चन

0
521

नई दिल्ली, बॉलीवुड अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन को अभिनय की दुनिया में उत्कृष्ट काम के लिए ‘मेरिल स्ट्रीप अवार्ड’ से सम्मानित किया जाएगा। यह सम्मान उन्हें पहले ‘वीमेन इन फिल्म एंड टेलीविजन (डब्ल्यूआईएफटी) इंडिया अवार्ड्स’ की ओर से दिया जा रहा है।

‘हॉलीवुड रिपोर्टर डॉट कॉम’ वेबसाइट के मुताबिक यह सम्मान ऐश्वर्या को शनिवार को वाशिंगटन के हयात रीजेंसी में आयोजित सम्मान समारोह में दिया जाएगा।

वीमेन म एंड टेलीविजन इंडिया अवार्ड्स (डब्ल्यूआईटीएफ) इंडिया ने कहा कि ऐश्वर्या को यह पुरस्कार अपने कार्य क्षेत्र में मुकाम हासिल करने और मनोरंजन उद्योग में महिलाओं की भूमिका को बड़ा बनाने में योगदान देने के लिए दिया जा रहा है। इसके अलावा निर्देशन में उत्कृष्ट काम के लिए जोया अख्तर को ‘वाइलर अवार्ड’ से और फिल्म ‘धड़क’ से बॉलीवुड में डेब्यु करने वाली अभिनेत्री जाह्न्वी कपूर को ‘एमरैल्ड अवार्ड’ से सम्मानित किया जाएगा।

उल्लेखनीय है कि 44 वर्षीय अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन ने 1994 में विश्व सुंदरी का खिताब जीता था। ऐश्वर्या ने फिल्म उद्योग में कदम 1997 में मणिरत्नम की तमिल फिल्म ‘ईरुवर’ से रखा। उसी साल ऐश्वर्या की पहली हिन्दी फिल्म ‘और प्यार हो गया’ भी रिलीज हुई। ऐश्वर्या को कमर्शियल सफलता तमिल फिल्म जीन्स से मिली जो 1998 में आई। उसके बाद ‘हम दिल दे चुके सनम’ आई जो सुपरहिट साबित हुई और इस फिल्म के लिए ऐश्वर्या को सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के फिल्म फेयर अवार्ड से भी नवाजा गया। इसके बाद से ऐश्वर्या ने ‘देवदास’, ‘मोहब्बतें’, ‘धूम-2’, ‘गुजारिश’, ‘जोधा अकबर’, ‘ए दिल है मुश्किल’ जैसी फिल्में में अपने अभिनय का लोहा मनवाया।

उल्लेखनीय है कि ऐश्वर्या पहली अभिनेत्री है जो ‘केन्स अवार्ड’ के निर्णायक मंडल का भी हिस्सा हैं। 2003 से ऐश ‘यूनाइटेड नेशन प्रोग्राम ऑन एड्स (यूएनएआईडीएस) की गुडविल एमबेस्डर भी हैं।