प्रदीप सरकार की नई फिल्म में होगी अजय-काजोल की जोड़ी

0
741

पूर्व में विद्या बालन के साथ ‘परिणीता’ और रानी मुखर्जी के साथ ‘लागा चुनरी में दाग’ और ‘मरदानी’ जैसी फिल्में बनाने वाले प्रदीप सरकार के निर्देशन में बनने वाली नई फिल्म में अजय देवगन और उनकी पत्नी काजोल की जोड़ी साथ काम करेगी।

ये फिल्म एक बंगला उपान्यास पर आधारित होगी और इसे अगले साल जनवरी में शुरू किया जाएगा अजय और काजोल ने एक साथ इंद्र कुमार की ‘इश्क’, अनीस बज्मी की ‘हलचल’ और ‘प्यार तो होना ही था’, ‘गुड्डू धनोआ की गुंडाराज’, प्रकाश झा की ‘दिल क्या करे’ के अलावा कार्टून फिल्म ‘तानपुरा का सुपर हीरो’ और अजय देवगन के निर्देशन में बनी फिल्म ‘यू मी एंड हम’ में साथ काम किया है।

‘तानपुरा का सुपर हीरो’ उनकी अंतिम रिलीज फिल्म रही। हाल ही में काजोल की तमिल फिल्म ‘वीआईपी-02’ रिलीज हुई, जिसे हिंदी में भी डब किया गया, लेकिन दोनों ही भाषाओं में फिल्म को अच्छा रेस्पांस नहीं मिला है। अजय देवगन की फिल्म ‘बादशाहो’ आगामी एक सितंबर को रिलीज होने जा रही है।