शनिवार को बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन किया।कांफ्रेंस में भट्ट ने कहा कि राज्य की जनता बीजेपी को स्पष्ट बहुमत दे रही है।भट्ट ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि इस लोकतंत्र में कांग्रेस ने आचार संहिता का उलंघन किया है।भट्ट ने कांग्रेस पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि कोई बताएगा कि कांग्रेस ने प्रशांत किशोर का चुनाव जीताने के लिए कितने का ठेका दिया है??उन्होंने कहा कि पीके की 100 गाड़ियों ने पूरे प्रदेश नियमों पर ताक पर रख कर जाने दिया गया और इसके पीछे कौन था।अजय भट्ट ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस ने पीके को 1 लाख करोड़ रुपय देकर बुलाया है और पीके कांग्रेस को अपने इशारों पर चला रहे हैं।
पीएम मोदी की हरिद्वार रैली पर परमिशन के लिए लगाए कांग्रेस के इल्जाम पर अजय भट्ट ने कहा कि कांग्रेस उल जलूल बातें कर बीजेपी को बदनाम कर रही हैं।उन्होंने कहा कि कांग्रेस अफवाह उड़ा रही है, और प्रधानमंत्री के राज्य में रैली का एक प्रोटोकॉल होता है जिसको फालो करने के बाद ही रैली हो सकती है और काग्रेंस ऐसी अफवाहों से बीजेपी को बदनाम कर रही है।
कांग्रेस के बाद अब बीजेपी ने भी दावा किया कि प्रदेश में बीजेपी 44-50 सीट हासिल करेगी और अपनी सरकार बनाएगी।अजय भट्ट ने कहा कि मैं जनता का आभारी हूं कि उन्होंने हमें पूरा सर्मथन दिया।भट्ट ने कहा कि उत्तराखंड के इतिहास में यह पहली बार होगा जब यहां स्पष्ट बहुमत से सरकार बनेगी और जो कभी नहीं हुआ इस बार होगा।
भट्ट ने उन सभी को धन्यवाद दिया, जिन्होंने खुल के बीजेपी को अपनी भागीदारी दी और उन्होंने कहा कि पर्वतीय क्षेत्रों से दिसम्बर 25 के बाद तराई आ जाती है जिस वजह से वोट प्रतिशत कम ही रहता है लेकिन उसके बाद भी बीजेपी सबसे आगे हैं।भट्ट ने कहा कि मुख्यमंत्री ने नियमों के विरुद्ध जाकर लगभग 4 दर्जन शराब के लाइसेन्स आनन-फानन में दिए है आखिर इसका क्या मतलब है और क्या चल रहा है इस प्रदेश में और यह जनता सोचे कि कितनी भ्रष्ट है यह सरकार??।भट्ट ने कांग्रेस को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि देवप्रयाग,पौड़ी और सतपुली में नियमों की धज्जियां उड़ायी गई है।भट्ट ने कहा कि नैनीताल और टिहरी की एक जगह पर संस्तुति मिली है,और इसपर तो सीएम रावत को अपने अधिकारों का प्रयोग करके लाइसेंस की जांच करवानी चाहिए।उन्होंने कहा कि जहां कि पुलिस ही शराब की गाड़ियों के साथ पकड़ी जा रही उस प्रदेश का क्या होगा।
उन्होंने कहा कि ऐसे कैसे पैरोल पर आरोपी को छोड़ दिया गया,और कैसे किसी अपराधी को आजीवन पैरोल पर छोड दिया जाता है मुझे इसका जबाब दें सीएम?? अंत में उन्होंने कहा कि सपना देखने का सबका अधिकार है लेकिन असल में बीजेपी ही सरकार बनाएगी।
चुनावी दौर खत्म हो चुका है अब जो रह गया वो है दावों का दौर और इसमें दोनों पार्टियां दिल खोल कर दावे कर रही बीते दिनों प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष किशोर अपाध्याय ने 46 सीटों पर जीत का दावा किया थी अब बीजेपी ने जवाब में 45 सीट पर पूर्ण बहुमत की घोषणा कर दी है। आने वाले 11 मार्च को दोनों पार्टियों को एक बात साफ हो जाएगी किसको मिलेगी बहूमत और किसकी होगी हार।