अजय भट्ट ने हिमाचल प्रदेश के सीएम वीर भद्र को लिया आड़े हाथ

0
1310
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट उत्तराखंड की जीत के बाद अब हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री को आड़े हाथ ले रहे हैं। बीजेपी ने आय से अधिक सम्पति केस में हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री वीरभद्र को दिल्ली हाई कोर्ट से राहत न मिलने पर कठघरे में खड़ा किया और इस्तीफे की मांग की है।
भट्ट ने आरोप लगाया कि वीरभद्र सिंह जब केंद्र के यूपीए सरकार में कैबिनेट मंत्री थे तो उस दौरान उन्होंने 2008 से लेकर वर्ष 11 तक छह करोड़ रुपये सेब के बगीचे से मुनाफा दिखाया था। जबकि इससे पहले के वर्षों में यह मुनाफा जीरो था।
भट्ट ने यह भी कहा कि वीरभद्र सिंह ने अपनी काली कमाई को छुपाने के लिए अपने खातों में सेब के बागों की कमाई को अवैध रूप से दिखाया है। दो दिन पहले दिल्ली हाई वोर्ट में उनकी याचिका खारिज करदी गई और सीबीआई की कार्रवाई को सही बता देने से साबित हो चुका हैं की जहां भी कांग्रेस सरकार है या थी वहां भ्र्ष्टाचार चरम पर रहा।
उन्होंने कहा कि बीजेपी हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनावों में भी दो तिहाई सीटों पर जीत दर्ज करेगी। उन्होंने कहा कि पी एम नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में भ्र्ष्टाचार के खिलाफ बड़े स्तर पर लड़ाई लड़ी जा रही है, जिसे बीजेपी सरकार के कार्यकर्ता मुकाम तक पहुचाएंगे।