अजय देवगन ने 20 साल पुराने हेयर स्टाइलिस्ट को निकाला

0
1085

नई दिल्ली,  बॉलीवुड के सिंघम अजय देवगन ने अपनी आगामी फिल्म ‘दे दे प्यार दे’ की सहायक निर्देशक के साथ सेट पर गलत व्यवहार करने के कारण अपने बीस साल पुराने हेयर स्टाइलिस्ट को निकाल दिया है।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार फिल्म की सहायक निर्देशक (असिस्टेंट डॉयरेक्टर) तान्या पॉल सिंह मॉनिटर का स्क्रीन देख रही थीं, तभी उन्हें लगा कि कोई उन्हें पीछे से मसाज कर रहा है। उन्हें लगा कोई महिला उनके साथ ऐसा कर रही है लेकिन कुछ ही देर में उन्हें अहसास हुआ कि यह किसी महिला का हाथ नहीं बल्कि पुरुष का है। वह कोई प्रतिक्रिया देतीं, तब तक उस व्यक्ति का हाथ उनके कमर के नीचे पहुंच गया। उन्होंने मुड़कर देखा तो वह अधेड़ उम्र के अजय देवगन के हेयर स्टााइलिस्ट हरीश थे, जिन्हें देखकर वह हैरान रह गईं।

इस बात की जानकारी तान्या ने तुरंत फिल्म के प्रोड्यूसर लव रंजन को दी, जिसके बाद लव ने तुरंत मीटिंग बुलाई और कहा कि सेट पर एेसी किसी हरकत को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इसके बाद इसकी जानकारी अजय देवगन को दी गई और हरीश को सेट से जाने के लिए कह दिया गया।

तान्या ने मीडिया से हुई बातचीत में कहा, अजय सर और रंजन सर ने जिस तरह इस मामले की गंभीरता को समझा और इस पर कठोर कदम उठाया, यह देखकर अच्छा लगा।