अजय देवगन ने काजोल से कहा-‘नींद चुराई मेरी किसने ओ सनम? तूने’

0
896

बॉलीवुड की मशहूर एक्टर अजय देवगन आजकल सोशल मीडिया पर एक्टिव हो गए हैं। अजय ने अपनी फिल्म से थ्रो बैक फोटो सोशल मीडिया पर शेयर  किया है। यह फोटो वर्ष 1997 में रिलीज हुई फिल्म ‘इश्क’ से है। आज फिल्म को रिलीज हुए 22 साल पूरे हो गए हैं। फोटो में अजय काजोल के साथ है और अजय देवगन ने काजोल को टैग करते हुए ट्वीट किया-‘नींद चुराई मेरी किसने ओ सनम? तूने।’ अजय ने #22ईयरऑफइश्क हैशटैग भी लगाया।

वहीं काजोल ने अजय  के ट्वीट पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। काजोल ने एक फोटो शेयर कर लिखा-‘तुम्हारी नींद चुराके, देखो मैं कितने चैन से सोई हूं ।’ साथ ही काजोल ने #22ईयरऑफइश्क हैशटैग भी लगाया।

‘इश्क’ अजय देवगन की बॉलीवुड कैरियर की पहली कॉमेडी फिल्म है। इंदर कुमार द्वारा निर्देशित इस फिल्म में अजय देवगन, काजोल, आमिर खान और जूही चावला ने मुख्य भूमिका निभाई थी। इसके अलावा जॉनी लीवर, दलीप ताहिल, सदाशिव अमरापुरकर, रज्जाक खान और मोहन जोशी भी नजर आए थे। ‘इश्क’ रोमांटिक कॉमेडी ड्रामा फिल्म है। इस फिल्म का निर्देशन इंद्र कुमार ने किया है, जिसका निर्माण बाबा फिल्म्स के बैनर तले गोरधन तनवानी ने किया है। ‘इश्क’ के रिलीज के दो साल बाद काजोल ने साल 1999 में अजय देवगन के साथ शादी की थी। दोनों की शादी को 20 साल हो चुके हैं। उनके दो बच्चे हैं। बेटे का नाम युग और बेटी का नाम न्यासा है। शादी के कुछ दिन बाद दोनों ने प्रकाश झा की ड्रामा फिल्म ‘दिल क्या करे’ में काम किया था। अजय देवगन अपनी 100वीं फिल्म ‘तानाजी: द अनसंग वॉरियर’ में पत्नी और अभिनेत्री काजोल से साथ नजर आएंगे। फिल्म में अजय वीर मराठा योद्धा तानाजी मालुसरे का किरदार निभा रहे हैं, वहीं काजोल उनकी पत्नी सावित्रीबाई मालुसरे की भूमिका में होगी। फिल्म अगले साल 10 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। दोनों की शादी के बाद यह चौथी फिल्म होगी।