केसरी में अक्षय के साथ कैटरीना

0
719

खबर मिल रही है कि करण जौहर की कंपनी धर्मा प्रोडक्शंस के साथ पार्टनरशिप में शुरु होने जा रही अक्षय कुमार की फिल्म ‘केसरी’ में अक्षय के साथ फिर से कैटरीना कैफ की जोड़ी काम कर सकती है। इस फिल्म में पहले सलमान खान भी पार्टनर थे, लेकिन बाद में वे इस प्रोजेक्ट से अलग हो गए। ये फिल्म विश्व प्रसिद्ध सरागढ़ी के युद्ध पर बन रही है, जिसमें 10 सिख सैनिकों की एक छोटी सी टुकड़ी ने हमलावर अफगानी फौज के बेड़े को रोकने का काम कर दिखाया था।

सलमान इस फिल्म से इसलिए अलग हुए क्योंकि इसी कहानी पर अजय देवगन भी फिल्म बनाने जा रहे हैं और अजय के साथ सलमान की दोस्ती जगजाहिर है। इस फिल्म का निर्देशन अनुराग सिंह करने जा रहे हैं। सूत्रों के हवाले से खबर है कि अक्षय ने इस फिल्म को लेकर कैटरीना कैफ से बात की है, जिन्होने हाल ही में सलमान के साथ टाइगर जिंदा है की शूटिंग पूरी की है और अब उनको यशराज में ही बन रही फिल्म ‘ठग आफ हिंदोस्तां’ के अलावा शाहरुख खान के साथ आनंद एल राय की फिल्म की शूटिंग शुरु करनी है।

अक्षय की ‘केसरी’ की फिल्म अगले साल अप्रैल में शुरु होगी। अतीत में कैटरीना कैफ के साथ अक्षय कुमार की जोड़ी नमस्ते लंदन, सिंह इज किंग, वेलकम और दे दनादन फिल्मों में हिट रही है।