‘गोल्ड’ की गोल्डन शुरुआत

0
606

पहले दिन 27 करोड़ की कमाई कर बनी अक्षय की सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्म
मुम्बई, अक्षय कुमार की फिल्म ‘गोल्ड’ ने पहले दिन गोल्डन शुरुआत करते हुए नया रिकॉर्ड कायम किया है। फिल्म को धमाकेदार ओपनिंग मिली और लगभग 27 करोड़ रुपये के शानदार कलेक्शन के साथ यह अक्षय कुमार की सबसे बड़ी ओपनिंग वाली फिल्म बन गई है।

15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज हुई अक्षय कुमार स्टा‍रर फिल्म गोल्ड ने दर्शकों का दिल जीत लिया। फिल्म गोल्ड आजाद भारत को ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने की कहानी को दर्शाती है। फिल्म को देशभक्ति के फ्लेवर के साथ परोसा गया, जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया है। अक्षय कुमार, मौनी रॉय, अमित साध, विनीत कुमार सिंह, कुणाल कपूर ने शानदार अदाकारी से सभी का दिल जीत लिया। फिल्म समीक्षकों ने फिल्म की कहानी और कलाकारों के अभिनय की तारीफ की है। फिल्म को अच्छी रेटिंग मिली है।

कमाई के मामले में ‘गोल्ड’ अक्षय कुमार के करियर की सबसे बड़ी ओपनिंग वाली फिल्म बन गई है। ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला के मुताबिक पहले दिन ‘गोल्ड’ ने 27 करोड़ की कमाई की है। 2015 में आई अक्षय की ‘सिंह इज ब्लिंग’ के पहले दिन सबसे ज्यादा कमाई के रिकॉर्ड को तोड़ा है। सिंह इज ब्लिंग ने ओपनिंग डे पर 20.67 करोड़ की कमाई की थी।

रीमा कागती के निर्देशन में बनी फिल्म गोल्ड भारतीय हॉकी के स्वर्णिम इतिहास की कहानी है। फिल्म में आजादी के बाद भारत की हॉकी टीम द्वारा ओलंपिक में पहला गोल्ड मेडल जीतने की कहानी दिखाई गई है। फिल्म में अक्षय कुमार ने हॉकी कोच तपन दास की भूमिका निभाई हैं। वहीं, मौनी रॉय उनकी पत्नी की भूमिका में हैं।