अक्षय कुमार ने अपने फैन्स को फिल्म ‘2.0’ का लुक जारी कर दी ट्रीट

0
748

नई दिल्ली, बॉलीवुड कलाकार अक्षय कुमार ने अपने जन्मदिन के मौके पर अपने सोशल मीडिया एकाउंट ट्वीटर पर अपनी आगामी साइंस फिल्म ‘2.0’ का नया पोस्टर जारी किया है।

अक्षय कुमार ने पोस्टर जारी कर कहा कि ये पोस्टर मेरे प्रशंसकों के लिए मेरी तरफ से ट्रीट है। उन्होंने कहा कि मेरा सबसे पावरफुल किरदार है। जो मेरे साथ लंबे समय से है। मैं डार्क सूपरहीरो हूं, जिसके पास अवाज नहीं है। ह्यूमन बीवेयर।

उल्लेखनीय है कि ‘2.0’ फिल्म करण जौहर के प्रोडक्शन बैनर तले एस. शंकर के निर्देशन में बनी है। इस फिल्म में अक्षय के साथ दक्षिण के सुपरस्टार रजनीकांत और एमी जैक्सन भी नजर आएंगे। इस फिल्म में अक्षय कुमार एक ऐसे वैज्ञानिक का किरदार निभा रहे हैं जो एक एक्सपेरिमेंट करता है, लेकिन वह फेल हो जाता है। यह फिल्म इस साल 29 नवम्बर को सिनेमाघरो में रिलीज की जाएगी।