योगी से मिले अक्षय, टैक्स फ्री हुई टायलेट एक प्रेमकथा

0
614

अगले सप्ताह 11 अगस्त को रिलीज होने जा रही अपनी नई ‘फिल्म टायलेट एक प्रेम कथा’ के प्रमोशन के लिए अक्षय कुमार और फिल्म की टीम शुक्रवार को लखनऊ पंहुची, जहां अक्षय कुमार ने प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी से मुलाकात की और इस मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री की ओर से ‘टायलेट एक प्रेमकथा’ को राज्य में मनोरंजन कर से मुक्त करने की घोषणा कर दी गई।

उ.प्र. देश का पहला राज्य बन गया है, जहां इस फिल्म को मनोरंजन कर से मुक्त करने की घोषणा की गई है। अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया पर उनकी फिल्म को मनोरंजन कर से मुक्त करने के लिए मुख्यमंत्री योगी के प्रति आभार व्यक्त किया।

लखनऊ यात्रा के दौरान अक्षय कुमार ने मुख्यमंत्री के साथ राज्य में सफाई अभियान में हिस्सा लेते हुए झाड़ लगाई और एक समारोह में लोगों को सफाई रखने के लिए शपथ दिलाई। ये फिल्म प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान को समर्पित बताई गई है। फिल्म की मुख्य भूमिकाओं में अक्षय कुमार और भूमि पेड़णेकर के साथ सुधीर पांडे और अनुपम खेर हैं।