अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया पर शेयर की ‘सूर्यवंशी’ की बीटीएस तस्वीर 

0
788
अभिनेता अक्षय कुमार फिल्मों के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी एक्टिव रहते हैं। अभिनेता अक्षय कुमार इन दिनों रोहित शेट्टी की निर्देशित फिल्म ‘सूर्यवंशी’ को लेकर सुर्खियों में हैं। यह एक क्रॉप ड्रामा फिल्म है। इस फिल्म में उनके साथ कटरीना कैफ भी मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म की शूटिंग खत्म हो चुकी है। अक्षय कुमार ने फिल्म ‘सूर्यवंशी’ की एक बीटीएस तस्वीर ट्विटर पर शेयर की है, जिसमें वह कटरीना कैफ के साथ नजर आ रहे हैं। ।इसके कैप्शन में अक्षय ने लिखा-‘यदि मुझे कटरीना के साथ शूटिंग का वर्णन एक तस्वीर में करना हो, तो वह यह होगा !’
कटरीना और अक्षय की इस तस्वीर को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है। हाल ही अक्षय कुमार ने इससे पहले फिल्म के सेट से कटरीना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया था, जिसमें कटरीना झाडू लगते नजर आ रही थीं। यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था। ‘सूर्यवंशी’ में अक्षय कुमार और कटरीना कैफ के अलावा गुलशन ग्रोवर और सिकंदर खेर भी महत्वपूर्ण भूमिका में होंगे। फिल्म में अक्षय के किरदार का नाम वीर सूर्यवंशी है। फिल्म के निर्देशक रोहित शेट्टी है। यह फिल्म इसी साल 27 मार्च को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।