फिर देखने को मिलेगी अक्षय, सुनील और परेश रावल की तिगड़ी

0
858

नई दिल्ली। सुपरहिट फिल्म ‘हेराफेरी’ की तीसरी सीरीज में अक्षय कुमार, परेश रावल, सुनील शेट्टी आएंगे नजर। यह जानकारी निर्देशक इंद्रकुमार ने ट्वीट कर दी है।
इंद्र कुमार के निर्देशन में बनने में जा रही फिल्म ‘हेराफेरी पार्ट 3’ की शूटिंग इस साल के अंत में शुरु हो जाएगी। फिल्म अगले साल 2019 में रिलीज की जाएगी।
उल्लेखनीय है कि 2000 में आई फिल्म ‘हेराफेरी’ ने हिन्दी फिल्म जगत में हास्य सिनेमा की एक नई परिभाषा रच दी थी। इस फिल्म को दर्शकों ने खूब सराहा। इसके बाद 2006 में दूसरा पार्ट ‘फिर हेराफेरी’ आया जिसने बाक्स आफिस पर फिर धमाल मचाया। इस फिल्म के साथ दिलचस्प बात यह रही कि इसके मुख्य कलाकार नहीं बदले बल्कि निर्देशन करने वाले बदलते रहे। पहले पार्ट को निर्देशित किया था प्रियदर्शन ने, दूसरा नीरज वोरा ने अब तीसरे पार्ट को निर्देशित करने जा रहे हैं इंद्र कुमार। हालांकि नीरज फिल्म के तीसरे पार्ट पर भी काम कर रहे थे लेकिन स्वास्थ्य खराब होने के कारण पिछले साल उनका निधन हो गया।