अक्षय फिर बनेंगे खलनायक

0
605

नई दिल्ली, बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार सिल्वर स्क्रीन पर एक बार फिर खलनायक की भूमिका में नजर आ सकते हैं।

हाल ही में आई ‘2.0’ के निर्देशक शंकर अपनी सुपरहिट फिल्म ‘इंडिएन’ का सीक्वल बनाने में जा रहे हैं। इस फिल्म में कमल हसन की मुख्य भूमिका होगी। जबकि अक्षय कुमार खलनायक की भूमिका में रहेंगे।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पहले यह रोल अजय देवगन को ऑफर किया गया था लेकिन कुछ वजहों से उन्होंने यह फिल्म नहीं की।

उल्लेखनीय है कि शंकर निर्देशित फिल्म ‘2.0’ में भी अक्षय कुमार ने खलनायक की भूमिका निभाई थी। इस फिल्म में मुख्य भूमिका में साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत थे। फिल्म में अक्षय कुमार के निगेटिव रोल को दर्शकों की तरफ से अच्छी प्रतिक्रिया मिली थी।