‘नो एंट्री’ की सिक्वल में सलमान की जगह अक्षय

0
715

बोनी कपूर कई सालों से ‘नो एंट्री’ की सिक्वल बनाने की बात कर रहे हैं। अब तक कहा जा रहा था कि सलमान खान की डेट्स के इंतजार में ये सिक्वल की योजना इंतजार कर रही है। अब खबर मिल रही है कि इस सिक्वल की योजना में बड़ा बदलाव किया गया है और अब मुख्य भूमिका के लिए सलमान की जगह अक्षय कुमार को अप्रोच किया गया है। ये संकेत अनीस बज्मी के हवाले से मिले हैं, जिन्होंने ‘नो एंट्री’ का निर्देशन किया था और सिक्वल का निर्देशन भी कर रहे हैं।

अनीस बज्मी का कहना है कि सिक्वल की स्क्रिप्ट तैयार है और अब सलमान की तारीखों के लिए इंतजार नहीं किया जा सकता, क्योंकि वे 2019 तक बिजी हैं। अनीस ने कहा है कि हमने अक्षय को अप्रोच किया है और उनके जवाब का इंतजार कर रहे हैं। नो एंट्री में सलमान के साथ अनिल कपूर, फरदीन खान, बिपाशा बसु और सेलिना जेटली की प्रमुख भूमिकाएं थीं। सिक्वल में अनिल कपूर होंगे, लेकिन फरदीन का किरदार कोई और करेगा।