केसरी फ़िल्म का पोस्टर जारी, ऐसे लुक में दिखेंगे खिलाड़ी कुमार

0
651

(मुंबई) बुधवार को अक्षय कुमार की केसरी फ़िल्म का पोस्टर जारी किया गया। इस पोस्टर में अक्षय कुमार सरदार के रूप में दिख रहे हैं। अक्षय केसरी रंग की पगड़ी पहने हुए हैं। पोस्टर के बारे में अक्षय कुमार ने ट्विटर पर लिखा है कि आज मेरी पगड़ी भी केसरी, जो बहेगा मेरा वो लहु भी केसरी और मेरा जवाब भी केसरी। यह बात उन्होंने सारागढ़ी के युद्ध मे शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कही है। बता दें हाल ही में अक्षय कुमार की गोल्ड फ़िल्म रिलीज हुई थी। जो सफल रही। उसके बाद अब केसरी फ़िल्म का पोस्टर जारी हुआ।

कारण जौहर इस फ़िल्म के निर्माता हैं। फ़िल्म परिणीति चोपड़ा भी हैं। आज इस फ़िल्म का पोस्टर इसकी जारी किया गया क्योंकि आज के दिन ही 12 सितंबर 1897 को सारागढ़ी की लड़ाई हुई थी। लड़ाई के दौरान ब्र‍िटिश सेना की तरफ से 21 सरदारों को तैनात किया गया था। जिन्हें 10 हजार अफगानों के साथ लड़ाई लड़नी पड़ी थी। इस दौरान आख़िरी सांस तक इन 21 सरदारों ने डटकर युद्ध किया। गौरतलब है कि यह फ़िल्म अगले वर्ष 21 मार्च होली के दिन रिलीज की जाएगी।