चुनाव प्रचार के साथ ही बंद हो जाऐंगे शराब के ठेके

    0
    939

    सोमवार को चुनाव प्रचार का आखिरी दिन है और साथ ही आज जिलें में शराब के सभी ठेके बंद हो जाऐंगें।राज्य में 15 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए चुनाव प्रचार सोमवार शाम 5 बजे से बंद हो जायोगा।इसके बाद जनसभा,रैली,जुलूस,रोड शो,लाउड स्पीकर, आदि पर प्रचार नहीं किया जा सकेगा।इसके साथ ही होर्डिंग लगाना,फ्लैक्स लगाना और पोस्टर चिपकाना भी आचार संहिता का उल्लंघन माना जाएगा।इन सबके अलावा सोशल मीडिया पर,अखबारों,मैगजीन या किसी भी तरह से चुनाव प्रचार करने के पहले अनुमति लेनी पड़ेगी।

    प्रदेश में चुनाव से 48 घंटे पहले चुनाव प्रचार पूरी तरह से बंद कर दिया जाएगा।जिला आबकारी अधिकारी पवन सिंह ने बताया कि प्रचार थमने के साथ ही जिले में शराब की दुकानें भी बंद हो जाऐंगी।शाम पांच बजे सभी शराब की दुकानें बंद करने के आदेश दिए गए हैं।ठेके 14 और 15 फरवरी को मतदान खत्म होने तक बंद रहेंगे।सोमवार को सभी पार्टियों ने चुनाव प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है।चुनाव की तैयारियां पूरी हो चुकी है राज्य में 10854 पोलिंग बूथ बनाएं गऐं हैं,जिसमें सबसे ज्यादा 1725 बूथ देहरादून और सबसे कम 312 बूथ रुद्रप्रयाग में  बनाए गए हैं।चुनाव के लिए 10854 सीयू ईवीएम और 11240 बीयू ईवीएम लगाई गई है।