चकमा देने में नाकाम रहे शराब माफिया

0
660
मुर्गी दाने के नीचे ट्रॉली में छिपाई गई साढ़े चार लाख की अंग्रेजी शराब बरामद हुई है। आबकारी विभाग पता लगाने में लगा है कि शराब कहां ले जाने की तैयारी थी।

खेड़ा में सड़क किनारे खड़ी ट्रॉली में किसी ने भी नहीं सोचा होगा कि इस तरह खुले में अंग्रेजी शराब रखी जा सकती है। आबकारी विभाग ने सूचना पर छापा मारा तो आंखें खुली की खुली रह गई। ट्रॉली में ऊपर मुर्गी दाना भरा था और उसके नीचे अंग्रेजी शराब की इतनी बड़ी खेप भरी थी जब पेटियों को बाहर निकाला गया तो ट्रॉली के अंदर महंगे ब्रांड की शराब भरी थी। ट्रॉली से आबकारी विभाग ने 75 पेटी शराब बरामद की हैं। आबकारी विभाग की सफलता पर आबकारी आयुक्त ने पांच हजार के पुरस्कार का ऐलान किया है। आबकारी विभाग द्वारा की छापामारी उप आबकारी आयुक्त प्रदीप कुमार की देख रेख में की गई थी। आबकारी विभाग द्वारा बरामद शराब पिछले वित्तीय वर्ष की थी। संभवत: जारी कराए जाने के बाद शराब बचने की स्थिति में उसे रखना मजबूरी बन जाती है। समय मिलने पर उसे कहीं खपा दिया जाता। ऐसा अक्सर होता रहता है लेकिन इस बार मौका नहीं लग पाया और किसी ने मुखबिरी कर दी जिससे माल पकड़ा गया। आबकारी विभाग यदि ध्यान दे तो निश्चित ऐसे मामले हर महीने पकड़े जा सकते हैं। ऐसा सिर्फ पिछले वर्ष की ही नहीं वर्तमान की भी कुछ दुकानों का माल हर माह इधर से उधर किया जाता है।